
बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, शो हुआ बंद, प्रतिज्ञा फेम एक्ट्रेस अलायका शेख को लगा खुद को कर लूं खत्म
AajTak
आजतक के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रतिज्ञा 1 के बंद होने के बाद वो बहुत डिप्रेस हो गयीं थीं. उन्होंने कहा कि उस समय मैं अपने आपसे बहुत निराश हो गई थी क्योंकि मुझे लगने लगा था कि मुझमें बहुत कमियां हैं. इस इंडस्ट्री में दूर दूर से मेरी फैमिली से कोई नहीं है.
सीरियल 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा' में प्रतिज्ञा की जेठानी केसर का किरदार निभाने वाली अलायका शेख ने तीन साल पहले इस टीवी इंडस्ट्री को टाटा बाय बाय कह दिया था. लेकिन सीरियल प्रतिज्ञा 1 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अलायका शेख को जब प्रतिज्ञा 2 के लिए ऑफर आया तो वो इस टीवी इंडस्ट्री में वापस एंट्री करने से अपने आपको रोक नहीं पाईं.More Related News













