
'बैन हों अश्लील फिल्में', बॉलीवुड पर बरसे अनिरुद्धाचार्य, अमिताभ-रणवीर पर भी लगाए आरोप
AajTak
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि फिल्मों में बहू-बेटियों को ऐसे कपड़ों में दिखाया जा रहा है, जो समाज के लिए ठीक नहीं हैं. इससे लड़कियों पर भी बुरा असर पड़ रहा है. अब बेटियां भी वैसे कपड़े पहनना चाहती हैं. साथ ही कथावाचक ने रणवीर सिंह और अमिताभ बच्चन पर भी समाज को बहकाने का आरोप लगाया.
वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य लड़कियों पर दिए अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने बॉलीवुड पर निशाना साधा है. आजतक से बातचीत में उन्होंने बॉलीवुड की तुलना 'ब्रिटिश राज' से करते हुए आरोप लगाया कि बॉलीवुड फिल्में भारतीय संस्कृति का अपमान कर रही हैं. उन्होंने रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन पर भी लोगों को बहकाने का आरोप लगाया.
'बॉलीवुड ने देश को बिगाड़ा'
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि फिल्मों में बहू-बेटियों को ऐसे कपड़ों में दिखाया जा रहा है, जो समाज के लिए ठीक नहीं हैं. इससे लड़कियों पर भी बुरा असर पड़ रहा है. अब बेटियां भी वैसे कपड़े पहनना चाहती हैं.
आजतक से बातचीत में अनिरुद्धाचार्य ने कहा, 'केवल महिलाओं की बात नहीं है, पुरुषों का भी ऐसे निर्वस्त्र होना गलत है. हमारी संस्कृति में महिला ही नहीं पुरुषों को भी दुपट्टा लेने की मर्यादा है.' आगे उन्होंने एक्टर रणवीर सिंह का उदाहरण देते हुए कहा, 'सभ्य समाज में इतना बड़ा पैसे वाला व्यक्ति, जो स्टार हो, उसका इतना नाम हो निर्वस्त्र होकर फोटो खिंचाए, क्या ये सभ्य समाज में सही था? क्या समाज के लोगों को विरोध नहीं करना चाहिए कि ये नंगापन क्यों कर रहा है?'
आगे अनिरुद्धाचार्य ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, 'मैंने इसी नंगेपन को समाज के सामने लाकर खड़ा कर दिया. इसी नंगेपन का मैंने विरोध किया, तो बाकी सारे सामने आ गए.'
'अमिताभ ने लोगों को बहकाया'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












