
बेमौसम बरसात से किसान परेशान, बर्बाद हुई लीची, आम और गेहूं की फसल
AajTak
देशभर के ज्यादातर राज्यों में बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई है. हालांकि, जहां बारिश गर्मी से राहत लेकर आई है, वहीं, किसानों के लिए ये मुसीबत बनी हुई है. उत्तराखंड के किसान बारिश से काफी परेशान हैं. उनकी फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं. आइए जानते हैं किसानों को बारिश से कब मिलेगी राहत.
IMD Rainfall Alert: देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश गर्मी से राहत के साथ-साथ थोड़ी मुश्किलें भी लेकर आई है. खासकर किसानों को तो बेमौसमी बारिश से बहुत नुकसान हो रहा है. इस बेमौसम बारिश से किसानों की खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं. इस कुदरत की मार ने किसानों की कमर को तोड़कर रख दिया है. बेमौसमी बारिश और तेज हवाओं से लीची और आम की फ़सल नष्ट होने के कगार पर है.
देशभर के अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के आसपास के इलाक़ों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. किसानों की फसल खेत में कटने को तैयार खड़ी तथा कटी हुई गेहूं की फसल चौपट होने की कगार पर है. वहीं, ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश से किसानों की आम और लीची की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
बारिश से कब मिलेगी राहत उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी में जबरदस्त बारिश के बाद तामपान में गिरावट आई है. यहां कल देर रात से झमाझम बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज पौड़ी हरिद्वार, देहरादून ,मसूरी के ऊंचाई वाले इलाकों में तेज झोकेदार हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है, ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 04 अप्रैल तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. मौसम विभाग की मानें तो कल भी देहरादून में बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ, गरज के साथ एक या दो बार भारी बारिश देखने को मिलेगी. 02 अप्रैल को बारिश से हल्की राहत मिल सकती है. हालांकि, 03 और 04 अप्रैल को गरज के साथ बारिश एक बार फिर देखने को मिलेंगी.
मसूरी में भी 04 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज मसूरी में गरज के साथ ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. वहीं, कल गरज के साथ एक या दो बार बारिश होने का पूर्वानुमान है. 02 अप्रैल को मसूरी में बादलों का डेरा रहेगा, वहीं, 03 और 04 अप्रैल को गरज के साथ बारिश फिर शुरू होगी.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










