
बेटी का इलाज कराने गई एक्ट्रेस, पता चला हो गया है कैंसर, फौरन कराई सर्जरी
AajTak
एक्ट्रेस क्रिस्टी ली ब्रिंकले को स्किन कैंसर हुआ था. उन्होंने अस्पताल से ऑपरेशन के बाद की अपनी फोटो शेयर की. इसके साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा. उन्होंने बताया अच्छी बात ये रही कि उन्हें जल्द ही basal cell Carcinoma के बारे में पता चला. इसलिए डॉक्टर्स ने तुरंत उनका कैंसर रिमूव किया.
जानी मानी एक्ट्रेस क्रिस्टी ली ब्रिंकले ने फैंस को बुरी खबर सुनाई है. 70 साल क्रिस्टी को स्किन कैंसर हुआ. एक्ट्रेस को लेकर सामने आई इस न्यूज ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. उन्होंने फैंस संग अपनी हेल्थ जर्नी शेयर की. ये भी बताया कैसे उन्हें इस बीमारी का पता चला.
एक्ट्रेस को हुआ स्किन कैंसर एक्ट्रेस ने अस्पताल के बेड से ऑपरेशन के बाद की अपनी फोटो शेयर की. इसके साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा. उन्होंने बताया अच्छी बात ये रही कि उन्हें जल्द ही basal cell Carcinoma के बारे में पता चला. इसलिए डॉक्टर्स ने तुरंत उनका कैंसर रिमूव किया. तस्वीर में क्रिस्टी के माथे पर ऑपरेशन के बाद लगी पट्टी देखी जा सकती है. एक्ट्रेस ने फैंस को बताया धूप से स्किन का बचाव कर इस बीमारी से बचा जा सकता है. पहले उन्होंने इसे सीरियसली नहीं लिया था. लेकिन अब वो SPF 30 यूज कर रही हैं. लॉन्ग स्लीव्स के कपड़े और चौड़ी हैट पहनेंगी. नियमित रूप से फुल बॉडी चैकअप कराएंगी.
क्रिस्टी खुद को खुशनसीब मानती हैं कि उनका कैंसर तुरंत डिटेक्ट हो गया. वो अपनी बेटी के साथ उसके चैकअप के लिए गई थीं. उनका डॉक्टर के पास कोई अपॉइनंटमेंट नहीं था. उन्होंने खुद से डॉक्टर से उनके चेहरे पर आए छोटे धब्बों की जांच करने को कहा. इन धब्बों को एक्ट्रेस ने फाउंडेशन लगाते वक्त भी महसूस किया था. डॉक्टर ने जैसे ही देखा वो तुरंत समझ गए कि इसे बायोप्सी (आपरेशन के जरिए खास हिस्से को हटाने की प्रक्रिया) की जरूरत है. डॉक्टर ने तुरंत ट्रीटमेंट किया. अपनी पोस्ट में क्रिस्टी ने डॉक्टर्स का धन्यवाद किया है. फैंस ने एक्ट्रेस के अच्छी सेहत की दुआ की है.
सबसे खूबसूरत महिला हैं क्रिस्टी
70 साल की उम्र में भी क्रिस्टी स्टनिंग दिखती हैं. वो अपनी एलिगेंस और ग्रेस के लिए फैंस के बीच फेमस हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. सुपरमॉडल ने इंस्टा पर जश्न की ढेरों तस्वीरें शेयर की थीं. वो एक्ट्रेस, मॉडल और एंटरप्रन्योर हैं. वो 500 से ज्यादा मैगजीन की कवर गर्ल रह चुकी हैं. क्रिस्टी मल्टीटैलेंटेड हैं. उन्हें मोस्ट अट्रैक्वटिव वूमन ऑफ ऑल टाइम का टैग मिला हुआ है. उनकी 4 बार शादियां हुई हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












