
'बेटियों को एक्स वाइफ ने किया है किडनैप! मुझे उनकी सुरक्षा की चिंता है', नीतीश भारद्वाज का दावा
AajTak
आजतक से बातचीत में एक्टर नीतीश भारद्वाज ने अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने ये भी बताया कि वो भोपाल के मुख्यमंत्री के पास भी मदद की गुहार लेकर गए थे. उन्होंने अपनी एक्स वाइफ स्मिता भारद्वाज के मानसिक संतुलन के सही ना होने का शक भी बताया है. उनकी डिमांड है कि स्मिता का टेस्ट किया जाए.
1988 में आई टीवी सीरियल 'महाभारत' में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज सुर्खियों में बने हुए हैं. नीतीश ने अपनी एक्स वाइफ और मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस स्मिता भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में नीतीश भारद्वाज ने स्मिता भारद्वाज पर उन्हें लंबे समय से मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्मिता, उन्हें अपनी जुड़वा बेटियों से मिलने नहीं दे रही हैं.
नीतीश भारद्वाज ने आजतक से की बात
अब आजतक से बातचीत में नीतीश भारद्वाज ने अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने ये भी बताया कि वो भोपाल के मुख्यमंत्री के पास भी मदद की गुहार लेकर गए थे. नीतीश ने कहा, 'मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मैं मिला था. मैंने उन्हें सारा मामला बताया है, उनके सामने सारे प्रमाण रख दिए. मैंने कहा कि मुझे लगता है कि वो सीनियर आईएएस हैं तो अपनी पोजिशन का गलत फायदा उठाएगी. पुलिस पर दबाव वो डाल सकती हैं. मुख्यमंत्री जी ने मुझे कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं आपकी सहायता करूंगा.'
'स्मिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं'
नीतीश ने एक्स वाइफ स्मिता के मानसिक संतुलन के खराब होने का शक जताया है. उन्होंने कहा, 'मुझे मेरी बेटियों की चिंता है क्योंकि पिछले 4 साल से मुझे उनसे दूर रखा गया है और आप बताएं मैं इसे अपहरण क्यों ना कहूं? इस महिला की आदत है झूठ बोलकर लोगों की सिंपथी हासिल करना और उसका फायदा उठाना. मैं बताना चाहता हूं कि इस औरत की किसी बात को ना माना जाए. पिछले चार सालों में उन्होंने मुझे मेरी बच्चियों से दूर कर दिया है. ये नॉर्मल व्यवहार नहीं है, ये ऑब्सेसिव बिहेवियर है. मुझे इनके व्यवहार को देखकर लगता है कि इनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. फैमिली कोर्ट एक्ट के सेक्शन 12 के तहत मैंने मांग की है कि इनके मानसिक संतुलन की जांच होनी चाहिए.'
नीतीश भारद्वाज ने ये भी कहा, 'ये महिला मेरे बच्चों का मानसिक उत्पीड़न कर रही हैं. मेरा 12-13 सालों से मानसिक उत्पीड़न कर रही हैं, तो मेरा दिमाग खराब नहीं है कि मैं वापस उसके साथ शादी में चला जाऊं. उन्होंने पुलिस कमिश्नर से कहा कि अगर बच्चियों से मिलना है तो मेरे घर आ जाइए. कमिश्नर ने मुझे उनके घर बुलाने की बात बताई तो मैंने कहा कि उन्हें कमिश्नर ऑफिस में बुलाइए. मैं मीडिया से निवेदन करता हूं कि आप लोग मेरी बेटियों की कोई फोटो-वीडियो सोशल मीडिया या मीडिया में ना दिखाएं. क्योंकि वो नाबालिग हैं और इससे उनपर गलत असर पड़ सकता है.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












