
बेंगलुरु की सड़कों पर LIVE परफॉर्म कर रहे थे Ed Sheeran, चंद मिनटों में आई पुलिस...करवाया बंद
AajTak
ब्रिटिश सिंगर एड शीरन इन दिनों बेंगलुरु में अपने कॉन्सर्ट के लिए मौजूद हैं. लेकिन संडे को उन्होंने अपने फैंस को अलग तरीके से सरप्राइज करने का प्लान बनाया. लेकिन उनके इस प्लान में स्थानिय पुलिस ने पानी फेर दिया.
ब्रिटिश सिंगर एड शीरन की पॉपुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है. उनका हर गाना चार्टबस्टर साबित होता है. उनके कॉन्सर्ट्स के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइन तक लगती है. एड इन दिनों अपने कॉन्सर्ट के लिए इंडिया आए हुए हैं. उन्होंने अभी तक हैदराबाद और चेन्नई में अपने शोज किए हैं जहां उन्हें ऑडियंस का भरपूर सपोर्ट देखने को मिला था.
बेंगलुरु पुलिस ने रोका एड शीरन का लाइव परफॉर्मेंस
सिंगर इन दिनों अपने अगले शो के लिए बेंगलुरु शहर में मौजूद है. लेकिन इस बीच उनके कॉन्सर्ट से पहले उनका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो पुलिस के पचड़े में फंसते हुए नजर आए. एड शीरन बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट पर अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज लाइव परफॉर्मेंस कर रहे थे. वो वहां अपने गानों को बड़े जोश के साथ गा रहे थे. लेकिन कुछ ही मिनटों में पुलिस ने आकर उनके परफॉर्मेंस को रोक दिया.
देखें एड शीरन का वीडियो:
पुलिस ने नहीं दी इजाजत

कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' रिलीज हो गई है. ये उनकी 2015 की हिट फिल्म की सीक्वल है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत ओपनिंग की. सोशल मीडिया पर इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कहानी में कपिल शर्मा का किरदार तीन अलग-अलग धार्मिक शादियों में फंसा हुआ है, जो कॉमेडी और उलझन से भरपूर है.












