
बीते जमाने मशहूर अभिनेत्रियां, कहां हैं अब? देखकर होगी हैरानी
AajTak
हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर में हिंदी सिनेमा की कई अभिनेत्रियों ने अपनी अलग पहचान बनाई. इनके अभिनय ये लेकर इनकी खूबसूरती के चर्चे हर जगह थे. आज सालों बाद ये अभिनेत्रियां पर्दे से दूर जरूर है, पर इनका काम हमेशा इनकी याद दिलाता रहेगा.
कुछ चेहरे हमेशा याद रहते हैं. सालों बीत जाए पर उनकी फिल्में और फिल्मों में उनका काम दर्शकों के दिलों में ताउम्र अपनी जगह बनाए रखता है. आज हम बात कर रहे हैं हिंदी फिल्मों की उन दिग्गज अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने अपनी अदाकारी से हमेशा लोगों का मनोरंजन किया. आज वे पर्दे से दूर हैं पर उनका वही चेहरा आज भी लोगों के जेहन में मौजूद है. हम बात कर रहे हैं गुजरे जमाने की हिट अभिनेत्रियों की. मीनाक्षी शेषाद्री, मुमताज, वैजयंतीमाला, माला सिन्हा समेत अन्य की.
मीनाक्षी शेषाद्री एक समय में लोगों के दिलों में राज करती थीं. उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता था. दामिनी, घायल, घातक, हीरो, शहंशाह जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं मीनाक्षी अब विदेश में हैं. उन्होंने 1996 में रिलीज फिल्म घातक के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. अब वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उनका अपना डांस अकेडमी है जिसमें वे डांस सिखाती हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












