
'बीजेपी के लोग हमें शूद्र मानते हैं', सत्ताधारी पार्टी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हमला
AajTak
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हम सबको शूद्र मानते हैं. साथ ही कहा कि बीजेपी धर्म की ठेकेदार नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने यहां गुंडे भेजे थे, मैं समझ सकता हूं कि मेरी NSG क्यों हटाई गई, मेरी सिक्योरिटी क्यों कम की गई?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हम सबको शूद्र मानते हैं. हम उनकी नजर में शूद्र से ज्यादा कुछ भी नहीं है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को यह तकलीफ है कि हम संत-महात्माओं से आशीर्वाद लेने क्यों जा रहे हैं.
दरअसल, अखिलेश यादव लखनऊ में गोमती नदी के किनारे मां पीतांबरा मंदिर में चल रहे मां पीतांबरा 108 महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव का हिंदू महासभा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और जमकर नारेबाजी की. साथ ही अखिलेश को काले झंडे भी दिखाए.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने यहां गुंडे भेजे थे, बीजेपी धर्म की ठेकेदार नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने हम पर हमला किया. इसके लिए प्रशासन ने पहले ही यहां से पुलिस और पीएसी हटा ली थी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी के लोग याद रखे कि उनके लिए भी इसी तरह की व्यवस्था होगी.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि मैंने स्वामी प्रसाद मौर्य से मैंने कहा है कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर आगे बढ़ें. क्योंकि बीजेपी को लोग किसी के साथ कोई भी दुर्व्यवहार कर सकते हैं. आज मैं समझ सकता हूं कि मेरी NSG क्यों हटाई गई, सिक्योरिटी क्यों कम की गई.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अभी भी गुंडे मेरे पीछे घूम रहे हैं, लेकिन हम समाजवादी लोग हैं. गुंडों से घबराने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग दलित को शुद्र मानते हैं. बीजेपी के लोग हम सबको शुद्र मानते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को इस बात की तकलीफ है कि हम गुरु और संतों से आशीर्वाद लेने क्यों जा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य से कुछ ही देर पहले हुई मुलाकात को लेकर सवाल के भी जवाब दिए. सपा प्रमुख ने कहा कि मैंने स्वामी प्रसाद मौर्या से कहा है कि वे जाति आधारित जनगणना को लेकर आंदोलन में आगे बढ़ें. हालांकि, अखिलेश यादव ने रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कुछ नहीं कहा.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










