
बीजेपी के लिए फ्यूचर, आरजेडी के लिए टेंशन... नित्यानंद राय पर क्यों टूट पड़े हैं लालू यादव?
AajTak
बिहार में अब सियासी जुबानी जंग का एक नया मोर्चा खुल गया है. बिहार बीजेपी का फ्यूचर माने जा रहे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव क्यों टूट पड़े हैं?
मौसम सर्द होने लगा है लेकिन बिहार का सियासी मौसम गर्म नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिलाओं और जीतनराम मांझी को लेकर माहौल अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब जुबानी जंग का नया मोर्चा खुल गया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव ने केंद्र सरकार में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
लालू यादव ने नित्यानंद राय पर पहले हाजीपुर से गाय ले जाकर कटवाने का आरोप लगाते हुए दावा किया था. गाय कटवाना ही बिजनेस था. लालू यादव ने राबड़ी देवी को सीएम बनाने से जुड़े उनके आरोप का भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय पहले हमारे पास भी आए थे. आज कहते हैं कि राबड़ी देवी को क्यों सीएम बना दिया. अपनी पत्नी को सीएम नहीं बनाते तो क्या उनकी पत्नी को बना देते.
लालू के आरोप सच्चाई के कितने करीब हैं, कितने दूर? ये बहस का विषय हो सकता है लेकिन बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके नित्यानंद राय ने इन आरोप को सिरे से खारिज किया है. अब सवाल ये भी उठ रहे हैं कि आखिर लालू यादव ने नित्यानंद राय के खिलाफ मोर्चा क्यों खोल दिया है? लालू की मंशा बस नित्यानंद के वार पर पलटवार तक की ही थी या कहानी कुछ और है?
दरअसल, नित्यानंद राय भी उसी यादव बिरादरी से आते हैं जिससे लालू यादव हैं. यादव वोट बैंक लालू की पार्टी आरजेडी का बेस रहा है. अब नित्यानंद के सहारे बीजेपी की नजर यादव वोट बैंक में सेंध लगाने पर है. नित्यानंद ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा था कि आपने यदुवंशियों के लिए कुछ नहीं किया. जब चारा घोटाले में जेल गए तो राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाकर गए. राबड़ी से अधिक योग्य लोग आपकी पार्टी में थे. यादव कुल के किसी नेता को आपने क्यों सीएम नहीं बताया. अपनी पत्नी को सीएम बना दिए.
ये भी पढ़ें- 'राबड़ी देवी को नहीं तो तुम्हारी बीवी को मुख्यमंत्री बनाते क्या?', केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर लालू का वार
अब लालू यादव ने नित्यानंद पर हमला बोला है तो इसके पीछे यादव वोट की दावेदारी को वजह बताया जा रहा है. नित्यानंद राय साफ-सुथरी छवि के नेता हैं. लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. साल 2014 के बाद बीजेपी में नित्यानंद का कद तेजी से बढ़ा है. बिहार में वह बीजेपी के चाणक्य के रूप में उभरे हैं. पशुपति पारस के रहते हुए चिराग पासवान की एनडीए में वापसी की पटकथा लिखने में भी नित्यानंद का रोल अहम माना जाता है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










