'बीजेपी के टाइम में से इन्हें आधा घंटा बोलने दो', अमित शाह ने ली अधीर रंजन की चुटकी
AajTak
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में वार-पलटवार के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तो निशाना साधा है, साथ ही बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन की चुटकी भी ली. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि अधीर जी को हमारे (बीजेपी) के टाइम से आधा घंटा दे दो बोलने के लिए.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज बुधवार को दूसरा दिन है. आज भाषण की शुरुआत राहुल गांधी ने की. उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हो रही है. राहुल गांधी के बाद स्मृति इरानी ने भाषण दिया. उन्होंने राहुल के हर वार पर पलटवार किया. लेकिन स्मृति इरानी के भाषण के वक्त राहुल सदन में मौजूद नहीं थे. सदन में वार-पलटवार के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तो निशाना साधा है, साथ ही बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन की चुटकी भी ली.
दरअसल, सदन में अमित शाह भाषण दे रहे थे. वे कश्मीर मुद्दे पर बोल रहे थे. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से बयानबाजी पर गृहमंत्री ने पलटवार किया. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि मेरा निवेदन है कि अधीर जी को कांग्रेस ने टाइम नहीं दिया है, इन्हें हमारे समय में से आधा घंटा दे दीजिए. ये बीच में बोलते हैं क्योंकि इनकी पार्टी ने इन्हें टाइम नहीं दिया है. मेरे इस निवेदन का हमारे पार्लियामेंट्री अफयर्स मंत्री मेरे निवेदन का विरोध नहीं करेंगे.
वहीं अमित शाह का भाषण खत्म होने और सदन की दूसरे दिन की कार्रवाई समाप्ति पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम तो सदन में चर्चा की मांग आज से नहीं, शुरू से करते आ रहे हैं. मांग के साथ-साथ हम गुहार लगाते रहे हैं कि देश के प्रधानमंत्री सदन में आएं और चर्चा की शुरुआत करें. हमें गृह मंत्री की काबिलियत पर कोई शक नहीं है. लेकिन ये भी कहना चाहते हैं कि जो जवाब डिस्ट्रिक कलेक्टर (पीएम मोदी) को देना है वो कोतवाल (अमित शाह) कैसे देंगे?
बिहार सीएम पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा कि जब हम बैंक अकाउंट खोलने की जनधन योजना लेकर आए तो नीतीश कुमार ने हमारा मजाक उड़ाया. कि अकाउंट तो खोल दिया, अंदर क्या डालेंगे, बोनी तो कराओ. नीतीश बाबू हमारी बात सुन लीजिए. 49 करोड़ बैंक खाते खोले जिसमें 2 लाख करोड़ गरीबों के जमा हैं. केंद्र-राज्य सरकार की 300 से ज्यादा योजनाओं का पैसा डायरेक्ट इन खातों में जाता है. ये लोग जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे ये समझने वाली बात है. यूपीए के शासनकाल में पीएम रहे (राजीव गांधी) नेता ने कहा था कि मैं दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूं लेकिन 15 पैसे ही पहुंचते हैं. उन्होंने ये बात कबूल की क्योंकि सच्चे आदमी थे, नए-नए राजनीति में आए थे. लेकिन मैं अब आगे पूछता हूं कि 85 पैसा कौन ले जाता था. ये पैसा वो ले जाते थे जो जनधन का विरोध कर रहे थे. अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस ने कहा सबकुछ लेकिन किया कुछ नहीं. किया बीजेपी ने.
वैक्सीन को लेकर अखिलेश-राहुल पर साधा निशाना

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









