
बिहार हिंसा पर बोले CM नीतीश कुमार- सब प्लांड है, विधानसभा में विपक्ष का हंगामा
AajTak
बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा की घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये सब जानबूझकर किया गया. उन्होंने दावा किया कि सरकार पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. वहीं, विपक्ष ने इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा किया.
बिहार में सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा पर सियासत गर्म है. विपक्ष, सरकार पर हमले बोल रहा है, सीएम नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण के आरोप लगा रहा है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने भी इसे लेकर अब बड़ा बयान दिया है. बिहार विधानसभा के चालू बजट सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए इससे जुड़े सवालों के जवाब दिए.
बिहार में रामनवमी पर दो जगह दंगे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों जगह कुछ लोगों ने जानबूझ कर गड़बड़ किया. इसलिए ऐसे हालात बने. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले बहुत झंझट होता था, हमारे आने के बाद यह सब खत्म हुआ. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने हालात को काबू करने के लिए मुस्तैदी से काम किया है. हर घर में जाकर जानकारी ली जा रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जाने के सवाल पर कहा कि नालंदा तो हमारी जगह है. उन्होंने कहा कि हम यहीं से सबसे बात कर लेते हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि आप देखिए, अब तो सब नॉर्मल ही हो गया है. कुछ खास नहीं है अब. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हम तो जाते ही रहते हैं.
सोशल मीडिया से हो रहा दुष्प्रचार
उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद पता चलेगा कि घटना का कारण क्या था. सीएम नीतीश ने कहा कि अमित शाह को सासाराम जाना था इसलिए घटना करवाई गई. उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ में घटना को लेकर जिन लोगों ने अपनी दुकान चलाने की कोशिश की है, जल्दी पता चलेगा. सीएम नीतीश ने बिहार में जानबूझकर ये घटनाएं कराए जाने का आरोप लगाया और कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है.
असदुद्दीन ओवैसी उनका एजेंट, जिसकी दिल्ली में सरकार

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.










