
बिहार: शहर के बीचों-बीच एयरटेल ऑफिस में लूटपाट, हथियार लहराते निकल गए बदमाश
AajTak
सीतामढ़ी जिले में बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर ऑफिस में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है.
बिहार के सीतामढ़ी जिले में बेखौफ बदमाशों ने आतंक मचाया हुआ है. शुक्रवार को दिनदहाड़े पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के घर के सामने चार हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी वरुण झा के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया. जयप्रकाश पथ स्थित वरुण झा के मकान में चार्टर्ड अकाउंटेंट और एयरटेल कंपनी का ऑफिस चलता है.
शुक्रवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने उनके घर में घुसकर पिस्तौल की बट मारकर दोनों ऑफिस के संचालक का सिर फोड़ दिया. इसके बाद पहले एयरटेल ऑफिस से कलेक्शन किए गए 20 हजार रुपये लूटे फिर सीए ऑफिस के कर्मी का पर्स छीनकर फरार हो गए. पर्स में 4 हजार रुपये थे. रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है.
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. बदमाशों को पकड़ने के लिए मेहसौल पुलिस सड़क पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखकर अपराधियों की पहचान करने में लगी है. दोनों जख्मी कर्मचारियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और पुलिस ने इसने भी पूछताछ कर रही है.
इस संबंध में DSP रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही डीएसपी ने बताया कि घटना स्थल से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनकी जांच चल रही है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









