
बिहार: लाठीचार्ज मामले ने पकड़ा तूल, बीजेपी ने FIR में सीएम, डीएम सहित इनको बनाया आरोपी
AajTak
पटना में बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में बीजेपी ने आज पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पटना के डीएम और एसएसपी को आरोपी बनाया गया है. बीजेपी ने पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी द्वारा आयोजित विधानसभा मार्च में हुए लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार बबलू और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं, नेताओं और घायल हुए लोगों को पीटे जाने को लेकर कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है.
बता दें कि 13 जुलाई को बीजेपी के द्वारा विधानसभा मार्च का आयोजन किया गया था जिसमें गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहे की तरफ जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को रोक दिया गया था.
इस भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाई थी. इस लाठीचार्ज में बीजेपी के कई नेता और मंत्री घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज कोतवाली थाने में जीवेश मिश्रा और नीरज कुमार बबलू एक लिखित शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे.
इस शिकायत में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, डीएम, एसएसपी समेत कई आला अधिकारियों को अभियुक्त बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस मौके पर पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पुलिस मैनुअल को दरकिनार कर लाठीचार्ज किया गया. महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. हम कानूनी तरीके से चलने वाले लोग हैं और नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, इसके लिए थाने में आवेदन दी गई है. वहीं बीजेपी नेता की मौत पर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम से पहले ही पुलिस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. यह बताता है कि सरकार की मंशा लीपापोती करने की है.
वहीं एमएलसी नीरज सिंह बबलू ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित विधानसभा मार्च में पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्ण तरीके से कई पूर्व मंत्रियों को भी पीटा गया. इसी के संबंध में आज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके लिए थाने में लिखित आवेदन दिया गया है और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. बता दें कि पटना में हुए लाठीचार्ज के बाद केंद्र से 5 सदस्यीय टीम भी इस मामले की जांच करने के लिए पटना आई थी जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










