
बिग बॉस विनर MC Stan का शो कैंसिल, करणी सेना ने किया विरोध, बीच शो से भागा रैपर, मिली पिटाई की धमकी
AajTak
इंदौर में रैपर एमसी स्टैन के शो का करणी सेना ने विरोध किया, जिसके बाद उन्हें इवेंट छोड़कर जाना पड़ा. हंगामा इतना इतना बढ़ गया कि पुलिस को हल्की-फुल्की लाठियां बरसानी पड़ीं. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
बिग बॉस विनर और रैपर एमसी स्टैन फैंस के दिलों पर राज करते हैं. एमसी स्टैन को लेकर फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर रहती है. बिग बॉस के बाद से एमसी स्टैन लगातार शोज कर रहे हैं. उनकी डिमांड काफी बड़ गई है. लेकिन अब एमसी स्टैन को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इंदौर में रैपर के शो का करणी सेना ने विरोध किया, जिसके बाद उन्हें इवेंट छोड़कर जाना पड़ा.
एमसी स्टैन के शो में हंगामा
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में एमसी स्टैन का कॉन्सर्ट होना था, जिसमें पहले ही रैपर को यह हिदायत दी गई थी कि अगर उन्होंने किसी भी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया तो करणी सेना उसका विरोध करेगी. लेकिन सिंगर-रैपर एमसी स्टैन नहीं माने और देर रात जैसे ही कॉन्सर्ट में उन्होंने गाना गाया तो करणी सेना के लोग स्टेज पर पहुंच गए.
हंगामा होने पर एमसी स्टैन को बीच शो से भागना पड़ा. हंगामा इतना इतना बढ़ गया कि पुलिस को हल्की-फुल्की लाठियां बरसानी पड़ीं. करणी सेना के विरोध के बाद होटल मैनेजमेंट को कॉन्सर्ट बंद करना पड़ा. सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में पब्लिक जमा हो गई, जहां पर करणी सेना लगातार विरोध कर रही थी.
एमसी स्टैन को दी गई धमकी
यह भी बताया जा रहा है कि करणी सेना के कार्यकर्ता दिग्विजय सोलंकी अपने कार्यकर्ताओं के साथ देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के जॉर्डन होटल पर पहुंचे थे, जहां पर एमसी स्टैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध के बाद होटल में मचे हंगामे को देखते हुए तीन थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.













