
बिग बॉस: फिर राखी के समर्थन में सलमान खान, अली गोनी की लगाई क्लास
AajTak
सलमान की नजरों में राखी ने क्या गलत किया अगर वे अपने लिए खेलीं. उन्होंने क्या गलत किया अगर उन्होंने खुद को फिनाले में पहुंचाया. सलमान ने सवाल उठाया कि क्या राहुल वैद्य और अली फाइनल में नहीं जाना चाहते?
बिग बॉस सीजन 14 अपने फिनाले से सिर्फ एक हफ्ता दूर खड़ा है. ऐसे में दोस्ती और रिश्तों को भुला तमाम कंटेस्टेंट जीतने पर फोकस कर रहे हैं. इस कड़ी में हाल ही में एक टास्क हुआ जिसमें राखी सावंत ने बाजी मार ली. टास्क में तीनों राखी, राहुल और अली को मौका दिया गया था कि वे फाइनल में सीधे एंट्री पा सकते हैं. कहा गया था कि उन्हें एक अमाउंट दी जाएगी, अगर वे चाहे तो उस अमाउंट को बचा सकते हैं या फिर उसे श्रेड मशीन में डाल सकते हैं. अब अगर श्रेड मशीन में डाला तो उतनी अमाउंट विनिंग प्राइज से कम हो जाएगी.More Related News

अहमदाबाद हादसे से टूटा विक्रांत मैसी का दिल, प्लेन क्रैश में हुई करीबी की मौत, AI 171 के थे को-पायलट
अहमदाबाद एअर इंडिया प्लेन क्रैश की दुखद घटना को लेकर बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने भी अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं, लेकिन उनके लिए यह दुख और भी निजी हो गया जब उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके करीबी का भी निधन हो गया.

पंचायत 4 का ट्रेलर आ चुका है और अब दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या पंचायत सीजन 4 उन सवालों का जवाब देगा, जिन्हें वो सीजन 3 के साथ अधूरा छोड़ गए थे. या फिर उस उधेड़बुन को और भी गहरा कर जाएगा. 'पंचायत' तो प्राइम पर 24 जून से बैठ ही जाएगी लेकिन उससे पहले आपके जहन में ताजा कर देते हैं वो सवाल जिनके जवाब अब दर्शक जानने को बेकरार हैं.