
बारिश की वजह से टीवी एक्टर कुशाल टंडन के रेस्तरां को नुकसान, लाखों का घाटा
AajTak
कुशाल ने अपने रेस्तरां को हुए नुकसान की तस्वीर शेयर कर अपना गुस्सा जताया. उन्होंने लिखा 'थैंक्यू मुंबई की बारिश, @arbour28mumbai के साथ ऐसा करने के लिए, ऐसा लग रहा है कि कोविड काफी नहीं था. अच्छी बात ये है कि इस घटना में चौकीदार या गार्ड किसी को चोट नहीं आई.'
मुंबई में दो दिन से हो रही लगातार बारिश ने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी है. अब तक इस बारिश ने सौ लोगों की जान ले ली है तो वहीं कईयों का घर उनसे छीन लिया है. इस बारिश के कारण टीवी एक्टर कुशाल टंडन को भी लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने रेस्टोरेंट Arbour28 की फोटो शेयर कर नुकसान की झलक दिखाई है.More Related News













