
बारिश की आस और सूखे की मार....इन दो राज्यों को 1,043.23 करोड़ की मदद देगी केंद्र सरकार
AajTak
सूखे की मार झेल रहे राजस्थान और नागालैंड को केंद्र सरकार की तरफ से मदद दी जाएगी. दोनों राज्यों को NDRF के तहत अतिरिक्त फंड दिए जाएंगे. अमित शाह ने मीटिंग कर ये फैसला लिया है.
देश में मानसून दो महीने के अंदर दस्तक दे देगा. कुछ राज्यों में तो अभी से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो बारिश की आस में लंबा इंतजार कर रहे हैं. वहां पर सूखे की स्थिति पैदा हो गई है. राजस्थान और नागालैंड दो ऐसे ही राज्य हैं जहां पर सूखे की वजह से बड़ा संकट खड़ा हो गया है. इन दोनों राज्य को संकट से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार ने एक प्लान तैयार किया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि राजस्थान को 1,003.95 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी और नागालैंड को भी 39.28 करोड़ की मदद की जाएगी. नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (NDRF) के जरिए दोनों ही राज्यों को ये आर्थिक मदद देने की तैयारी है. यहां ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि State Disaster Response Funds (SDRF) के द्वारा दिए जा रहे फंड से इतर ये मदद केंद्र द्वारा इन दोनों राज्यों की जा रही है. आंकड़े बताते हैं कि 2021-22 में SDRF के तहत 28 राज्यों को 17,747.20 करोड़ रुपये दिए गए थे. वहीं NDRF की मदद से 11 राज्यों को 7,342.30 करोड़ रुपये दिए गए.
वैसे संयुक्त राष्ट्र ने पूरी दुनिया के लिए जलवायु परिवर्तन पर एक रिपोर्ट जारी की है. उस रिपोर्ट में कई चिंता वाली बातों पर जोर दिया गया है. बताया गया है कि कई विकासशील देश आने वाले समय में सूखे से ग्रस्त होने वाले हैं. भारत भी क्योंकि कृषि प्रधान देश है और यहां पर बारिश पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता रहती है, ऐसे में कुछ राज्यों में सूखे का संकट ज्यादा बड़ा बन सकता है. इस लिस्ट में राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं. गुजरात, यूपी और तमिलनाडु के कुछ हिस्से भी सूखे से ज्यादा प्रभावित रह सकते हैं. जल शक्ति मंत्रालय भी ये मान चुका है कि वर्तमान में भी देश का लगभग 68 प्रतिशत हिस्सा अलग-अलग स्तरों पर सूखे का संकट झेल रहा है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










