
बांग्लादेश में किया 9 हजार करोड़ का फ्रॉड, पश्चिम बंगाल में आकर बना बिजनेसमैन, ED ने पकड़ा
AajTak
ईडी ने बांग्लादेश में 9 हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी के मुताबिक, प्रशांत कुमार हलदार इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है. उसने यहां भारतीय नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाई और धोखाधड़ी के पैसे के जरिए यहां संपत्तियां खरीदीं.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ईडी ने बांग्लादेश में 9 हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी बांग्लादेश के रहने वाले हैं. ईडी ने सभी 6 आरोपियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई की है. आरोपी भारत में पहचान छिपाकर रह रहे थे. उन्होंने यहां अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट तक बनवा लिए थे. पश्चिम बंगाल में संपत्तियां खरीदकर बिजनेस कर रहे थे.
ईडी ने इस पूरे गिरोह का खुलासा किया है. ईडी के मुताबिक, प्रशांत कुमार हलदार (Proshanta Kumar Halder) इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है. उसने यहां भारतीय नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाई और फिर धोखाधड़ी के पैसे के जरिए यहां संपत्तियां खरीदीं. इसके साथ ही व्यापार शुरू कर दिया. इस संबंध में जांच की जा रही है.
ईडी ने 11 ठिकानों पर छापेमारी की और खुल गई पोल
ईडी ने बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी से पहले उनके 11 ठिकानों पर छापा मारा और तलाशी ली. ईडी ने पश्चिम बंगाल में प्रशांत कुमार हलदर, प्रीतीश कुमार हलदर और उनके सहयोगी के ठिकानों पर जांच की. उसके बाद प्रशांत कुमार हलदर को उसके पांच अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया.
ईडी का कहना था कि जांच में सामने आया कि प्रशांत कुमार हलदर पश्चिम बंगाल में भारतीय नागरिक के रूप में रहता था और अपना नाम भी बदल लिया था. बंगाल में उसे शिबशंकर हलदर के तौर पर जानते थे. यह भी पता चला कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ फर्जी तरीके से राशन कार्ड, भारतीय मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे सरकारी पहचान पत्र बनवा लिए थे.
फर्जी पहचान पत्र बनवाया और करने लगा व्यापार

झारखंड के लातेहार जिले के भैंसादोन गांव में ग्रामीणों ने एलएलसी कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी बिना ग्राम सभा की अनुमति गांव में आकर लोगों को ठगने और जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लगभग दो घंटे में अधिकारी सुरक्षित गांव से बाहर निकल सके.

दिल्ली के सदर बाजार में गोरखीमल धनपत राय की दुकान की रस्सी आज़ादी के बाद से ध्वजारोहण में निरंतर उपयोग की जाती है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के बाद यह रस्सी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने लगी. इस रस्सी को सेना पूरी सम्मान के साथ लेने आती है, जो इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्ता को दर्शाता है. सदर बाजार की यह रस्सी भारत के स्वाधीनता संग्राम और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनी हुई है. देखिए रिपोर्ट.

संभल में दंगा मामले के बाद सीजेएम के तबादले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस पर सीजेएम का अचानक तबादला हुआ और वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस विवाद में राजनीतिक सियासत भी जुड़ी है. हाई कोर्ट के आदेशानुसार जजों के ट्रांसफर होते हैं लेकिन इस बार बहस हुई कि क्या यहां राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया.

दावोस में भारत वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करने और एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इस संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से खास बातचीत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि AI को लेकर भारत की क्या योजना और दृष्टिकोण है. भारत ने तकनीकी विकास तथा नवाचार में तेजी लाई है ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रह सके. देखिए.

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एमआईएम के टिकट पर साढ़े पांच हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाली सहर शेख एक बयान की वजह से चर्चा में हैं. जैसे ही उनका बयान विवादास्पद हुआ, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बयान धार्मिक राजनीति से जुड़ा नहीं था. सहर शेख ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है और वे उस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करतीं.








