
बहन के पति से कामिनी कौशल ने की थी शादी, परिवार ने लिया था फैसला, धर्मेंद्र संग था खास कनेक्शन
AajTak
एक्ट्रेस कामिनी कौशल ने 98 की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. लेकिन क्या आपको पता है कि वो बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार होने के साथ-साथ धर्मेंद्र की को-स्टार भी रह चुकी हैं? उनकी एक फोटो खुद एक्टर ने भी शेयर की थी.
बॉलीवुड पर मुसीबतों का जैसा पहाड़ सा टूट पड़ा है. एक के बाद एक दिग्गज कलाकार या तो बीमार हैं, या वो हमें छोड़कर पंचतत्व में विलीन हो रहे हैं. शुक्रवार, 14 नवंबर के दिन लेजेंडरी एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हुआ, जो 1940 के दशक से हिंदी सिनेमा में काम करती आ रही थीं. उनकी उम्र 98 साल थी.
जब धर्मेंद्र से मिली थीं कामिनी कौशल
कामिनी कौशल ने करीब 70 सालों तक बॉलीवुड में काम किया. उन्हें आज की जेनरेशन ने शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस, शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में देखा होगा. लेकिन इन फिल्मों से ज्यादा उन्होंने अपना जलवा 1940-70 के बीच बिखेरा. इस दौरान वो अपने करियर के लगभग पीक पर थीं. वो कई बड़े सितारों संग स्क्रीन पर नजर आईं.
उन्हीं में से एक सितारा धर्मेंद्र भी हैं जिनके साथ कामिनी कौशल ने काम किया था. दोनों लगभग चार फिल्मों में साथ काम कर चुके थे. कई सालों पहले, धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस संग अपना एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर किया था. जिसमें वो बताते हैं कि वो उनकी जिंदगी की पहली फिल्म की हीरोइन कामिनी कौशल से मिले.
धर्मेंद्र ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'मेरी जिंदगी की, पहली फिल्म शहीद की हीरोइन कामिनी कौशल के साथ पहली मुलाकात की पहली तस्वीर...दोनों के चेहरों पर मसर्रत...एक प्यार भरा परिचय.' बता दें कि कामिनी कौशल ने दिलीप कुमार की फिल्म शहीद, जो 1948 में आई थी, उसमें मेन रोल प्ले किया था.
कामिनी कौशल की पॉपुलर फिल्में













