
बड़े अच्छे लगते हैं 2: उम्रदराज महिला बनेंगी दिव्यांका, कम उम्र के एक्टर संग दिखेगा रोमांस!
AajTak
बड़े अच्छे लगते हैं 2 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसके पहले सीजन में साक्षी तंवर और राम कपूर ने काम किया था. शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. बड़े अच्छे लगते हैं में राम और साक्षी की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीता था.
राम कपूर और साक्षी तंवर का शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 सुपरहिट हुआ था. खबरे हैं कि एकता कपूर इस शो का दूसरा सीजन लेकर आने वाली हैं. इसके लिए दिव्यांका त्रिपाठी और नकुल मेहता को फाइनल कर लिया गया है.More Related News













