
फिल्मों में हिट, पॉलिटिक्स में फिट! ओडिशा का ये सुपर स्टार बना नवीन पटनायक का ट्रंप कार्ड!
AajTak
एक हाथ में फ़िल्मी और दूसरे हाथ में राजनीति की स्क्रिप्ट लेकर चल रहे अनुभव मोहंती अपने पॉलिटिकल करियर में आगे क्या करेंगे यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन फ़िल्मी करियर में 'लव इन लंदन' के बाद वो 'रावण' के साथ एक बार फिर सिनेमा और उड़िया फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने के लिए तैयार हैं.
एक लोकसभा सांसद ने चार साल बाद फ़िल्मी दुनिया में वापसी की है. फिल्म का काफी हिस्सा लंदन में शूट हुआ है. और फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कोई भी ऐसा नहीं कह सकेगा कि यह फिल्म रीजनल लैंग्वेज में है. बल्कि वीडियो को म्यूट कर के देखिये तो लगेगा कि जैसे हम किसी बॉलीवुड फिल्म का ही ट्रेलर देख रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म का नाम भी किसी अंग्रेजी की किताब जैसा ही है- लव इन लंदन. लेकिन असल में यह सब कुछ एक उड़िया फिल्म के बारे में है. जो ओडिशा के सिनेमा घरों में लग चुकी है.
बॉलीवुड और उसके आगे साउथ सिनेमा की बातें करने वाले लोगों को यह देखना होगा कि कई रीजनल इंडस्ट्री हैं जो बेहतरीन काम कर रही हैं. कई फ़िल्में तो ऐसी होती हैं जो हिंदी में बाद में आती हैं और किसी दूसरी भाषा में पहले. जिसके बाद हमें उस इंडस्ट्री की फिल्मों के बारे में पता चलता है कि यहां ऐसी फ़िल्में बन रही हैं. इसी कड़ी में बीती 13 जून को ओडिशा में एक फिल्म रिलीज हुई है. जिसकी काफी चर्चा है, और वजह है इस फिल्म की कहानी और इसका लीड एक्टर. फिल्म लंदन में शूट हुई है.एक नज़र फिल्म के ट्रेलर पर -
ओडिशा में केंद्रपाड़ा सीट से लोकसभा सांसद अनुभव मोहंती ने तकरीबन चार साल के बाद वापस फिल्मों की राह पकड़ी है. 'लव इन लंदन' की खुमारी जब तक उतरेगी तब तक ओडिशा के भाईजान यानी कि अनुभव की दूसरी फिल्म 'रावण' रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी. अनुभव की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी पहली फिल्म 'आई लव यू' आज भी अगर सिनेमाघरों में लगती है तो हर शो हाउसफुल हो जाता है. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह भी है कि अभिनेता से नेता बने अनुभव आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अपनी लोकप्रियता की आजमाइश कर रहे हैं? हालांकि चार साल के गैप को लेकर अनुभव का यही कहना है कि वो बतौर सांसद अपनी केंद्रपाड़ा की जनता के लिए फिल्मों से दूर रहे. लेकिन अब वो अपने फैन्स के लिए वापस लौटे हैं. एक सांसद होने के साथ साथ वो ओडिशा की फिल्मों के जरिये जन-जन से जुड़ जाते हैं, जिन्होंने उन्हें 'सुपरस्टार अनुभव मोहंती' बनाया है. संगम प्लेक्स में प्रीमियर
कटक के संगम प्लेक्स थियेटर में 13 जून को अपनी फिल्म के प्रीमियर के दौरान पहुंचे अनुभव मोहंती को हजारों की भीड़ ने घेर लिया. हर तरफ मोबाइल के कैमरे अपने 'भाईजान' की तस्वीर लेने में जुटे हुए थे. कहीं फिल्म के पोस्टर को लोग दूध से नहला रहे थे तो कहीं लोग दीपक जला कर पूजा कर रहे थे. हिंदी पट्टी में फिल्म और फिल्मी व्यक्ति को लेकर ऐसा क्रेज़ बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन ओडिशा से लेकर केरल तक अपने हीरो के लिए इस तरह का क्रेज़ देखते बनता है. ऐसे ही एक क्रेज के चलते अनुभव की फिल्म देखने के लिए जितने लोग थियेटर के अंदर थे तो उससे कहीं ज्यादा बाहर. अपने सुपरस्टार के लिए इस तरह का क्रेज़ साउथ सिनेमा में भी देखा जाता रहा है. जहां लोग देर रात से ही अपने फेवरेट स्टार की फिल्म देखने के लिए लंबी कतारों में खड़े हो जाते हैं.
अनुभव के लिए उमड़ने वाली भीड़ साफ़ गवाही दे रही है कि उनके दिल में अनुभव के लिए प्यार कम नहीं हुआ है. ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में भी क्या अनुभव के हिस्से जनता का प्यार आएगा? इस सवाल का जवाब तो 2024 के नतीजे ही दे पाएंगे. फ़िलहाल बुक माय शो पर इस सस्पेंस फिल्म को 10 में से 8.7 की रेटिंग मिल चुकी है. जो कि बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को नहीं हासिल है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










