
फिर फंसी ट्विंकल खन्ना, चीटिंग के बाद अफेयर छुपाने पर कह दिया कुछ ऐसा
AajTak
इस बार शो 'टू मच' में अनन्या पांडे और फराह खान पहुंचीं. शो के एक सेगमेंट के दौरान अनन्या और फराह के साथ होस्ट ट्विंकल खन्ना और काजोल ने एक गेम खेला. यहां ट्विंकल ने कहा कि उनका मानना है कि उम्र में बड़े लोगों के लिए अपने अफेयर्स छिपाना आसान होता है, क्योंकि उन्हें ज्यादा एक्सपीरिएंस होता है.
ट्विंकल खन्ना बीते दिनों चीटिंग पर बात करने को लेकर सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने अपने शो 'टू मच' में काजोल के साथ एक सेगमेंट के दौरान शारीरिक चीटिंग को नॉर्मल चीज बताया था, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. अब ट्विंकल अपने नए बयान को लेकर विवादों में आ गई हैं. उनका मानना है कि उम्र में बड़े लोगों के लिए अपने अफेयर्स छिपाना आसान होता है, क्योंकि उन्हें ज्यादा एक्सपीरिएंस होता है.
अफेयर छुपाने पर ट्विंकल खन्ना का बड़ा बयान
इस बार शो 'टू मच' में अनन्या पांडे और फराह खान पहुंचीं. शो के एक सेगमेंट के दौरान अनन्या और फराह के साथ होस्ट ट्विंकल खन्ना और काजोल ने एक गेम खेला. इसमें चारों को अलग-अलग स्टेटमेंट्स पर अपनी सहमति या असहमति जतानी थी. इसमें एक बयान था कि 'उम्र में बड़े लोग अपने अफेयर्स छिपाने में युवाओं से बेहतर होते हैं.' ट्विंकल, फराह और अनन्या इस धारणा से सहमत थीं, जबकि काजोल ने असहमति जताई.
ट्विंकल खन्ना ने कहा, 'उम्र में बड़े लोग बहुत बेहतर होते हैं, ढेर सारी प्रैक्टिस.' काजोल ने इस बयान से असहमति जताई और कहा, 'मुझे लगता है कि युवा लोग अपनी जिंदगी की हर चीज, अफेयर्स को छिपाने में बहुत बेहतर होते हैं.' हालांकि अनन्या ने राय दी कि सोशल मीडिया की वजह से, 'आखिरकार सब कुछ बाहर आ ही जाता है.'
दूसरी स्टेटमेंट थी कि 'आज के बच्चे अपने पार्टनर उतनी ही तेजी से बदलते हैं जितनी तेजी से वे कपड़े बदलते हैं.' ट्विंकल इस बात से सहमत थीं, लेकिन फराह, काजोल और अनन्या ने असहमति जताई. ट्विंकल ने कहा, 'यह अच्छी बात है, क्योंकि हमारे समय में तो यही था कि लोग क्या कहेंगे? हम ऐसा नहीं कर सकते. वे जल्दी-जल्दी पार्टनर बदल रहे हैं और मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है.'
वहीं अनन्या पांडे ने इस बारे में कहा, 'लोग हमेशा से पार्टनर बदलते रहे हैं. पहले यह थोड़ा शांत तरीके से होता था.' ट्विंकल ने आगे कहा, 'उनके लिए यह बहुत आसान है, क्योंकि उनके पास कोई बोझ नहीं होता. वो सोचते हैं कि अच्छा यह काम नहीं कर रहा. चलो आगे बढ़ते हैं.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









