
फिर किसी आरिफ को सारस ने जुदा न होना पड़े..! गांव वालों ने वन टीम बुलाकर सौंपा पक्षी
AajTak
यूपी के आजमगढ़ में एक सारस गांव के युवक के पास पहुंच गया. सारस उसका दोस्त बन गया. जहां भी युवक जाता, सारस भी उसके पीछे चल देता. गांव वालों ने देखा तो उन्हें अमेठी के आरिफ और उसके दोस्त यानी पक्षी सारस के जुदा होने की याद आई. इसको लेकर ग्रामीण चाहते थे कि अब दोबारा ऐसा न हो, इसलिए वन टीम को बुलाकर सारस को सौंप दिया.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के गांव में सारस की चर्चा जोरों पर है. यहां गांव के सुनील दुबे नाम के युवक के पास सारस पक्षी पहुंच गया. सारस कई दिन से सुनील के साथ रह रहा था. सुनील जहां भी जाते थे, सारस भी पीछे-पीछे जाता था. इस बात को लेकर गांव के कुछ लोगों का कहना था कि प्रदेश में पहचान रखने वाला सारस किसी व्यक्ति के साथ न रहे.
लोगों ने कहा कि हाल ही में सुल्तानपुर में सारस पक्षी को लेकर जितनी मुश्किलें देखनी पड़ीं, दोबारा उसकी पुनरावृत्ति न हो. इसी को लेकर ग्रामीणों ने पहले 112 नंबर के साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग की टीम को भी बुला लिया.
सारस को ले गई वन विभाग की टीम
वन विभाग की टीम सारस पक्षी को अपने साथ लेकर सुरक्षित स्थान पर चली गई है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सारस आया था. वह सुनील के साथ रह रहा था, लेकिन उसकी अच्छे से देखभाल हो सके और सुरक्षा रहे, इसको लेकर उसे वन विभाग की टीम को बुलाकर सौंप दिया है.
ग्रामीण बोले- सारस को हो गया था प्रेम
ग्रामीण लालजीत यादव ने कहा कि हमारे गांव खपसा में सारस पक्षी आ गया था. वह गांव के सुनील दुबे और टुल्लू जी का साथ नहीं छोड़ रहा था. उस पक्षी को इतना प्रेम हो गया था, जहां जाते थे, वह साथ जाता था. कहीं भी जाते थे, साथ-साथ जाता थ. सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग के लोग आए और सारस को ले गए. हम लोगों ने सारस को सौंप दिया है. वह सुरक्षित और अच्छी जगह पर रहे.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










