
फायरिंग का टास्क, बिश्नोई-बराड़ गैंग में शामिल होने की चाहत और... हैरान कर देगी इन शूटर्स की कहानी
AajTak
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग में शामिल होने की चाहत रखने वाले दोनों शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन शूटर्स ने तीन दिसंबर को पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर के बाहर उन्हें डराने के लिए गोली चलाई थी. हैरान कर देने वाली यह है कि दोनों शूटर्स को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो गोली क्यों चला रहे हैं.
दिल्ली की सड़क पर सरेआम गोली चालाने वाले दोनों शूटरों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और दोनों बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रही. शूटर्स की पहचान आकाश और अखिल के तौर पर हुई है. एक सोनीपत और दूसरा चरखी दादरी का रहने वाला है. ये दोनों बदमाश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के लिए काम करना चाहते थे.
तीन दिसंबर को पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर के बाहर उन्हें डराने के लिए गोली चलाई थी. हैरान कर देने वाली यह है कि दोनों शूटर्स को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो गोली क्यों चला रहे हैं. उन्हें बस गोली चलाने का आदेश दिया गया था. इन्हें इस बात का आश्वासन दिया गया था कि अगर दोनों ऐसा कर पाएंगे तो उन्हें गैंग में शामिल कर लिया जाएगा.
दीप मल्होत्रा के घर गोली चलाने वाले शूटर्स गिरफ्तार
दीप मल्होत्रा पंजाब के फरीदकोट से विधायक रह चुके हैं और इनका शराब का कारोबार है. फायरिंग की वारदात के पहले गोल्डी बराड़ ने दीप मल्होत्रा को वॉइस मैसेज भेजे थे और वसूली के लिए फोन भी किया था. जब दीप मल्होत्रा ने उनकी बातें नहीं सुनी तो गैंग ने उनके घर गोलियां चलवा दीं.
जिस तरीके से बदमाशों ने सरेआम पंजाबी बाग जैसे व्यस्त इलाके में शाम के वक्त गोली चलाई थी. तभी से पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी. पुलिस के सामने सबसे पहले इन दोनों बदमाशों के पहचान की चुनौती थी. पुलिस इस बात का आईडिया था कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ऐसे कामों में अक्सर नए लड़कों का इस्तेमाल करते हैं. ताकि पुलिस उनकी पहचान न कर सके.
शूटर्स को पकड़ने के लिए पुलिस ने 1000 CCTV कैमरे खंगाले

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









