
फराह खान ने यूजर्स को फटकारा, 'नेपोटिज्म की बात करते हो और शाहरुख-करीना के बच्चों की फोटो ढूंढ़ते हो'
AajTak
हाल ही में अरबाज खान के टॉक शो पिंच में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने इसपर बात की. उन्होंने ट्रोल करने वालों को लताड़ लगाई है. शो के प्रोमो में फराह खान के इस कन्वर्सेशन की झलक दिखाई गई है.
नेपोटिज्म की वजह से बॉलीवुड लंबे समय से लोगों की ओलाचनाओं के घेरे में है. जनता बड़े स्टार्स की फिल्में दखना पसंद करती है पर स्टार्स और स्टारकिड्स पर तंज कसना कभी रुका नहीं. हाल ही में अरबाज खान के टॉक शो पिंच में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने इसपर बात की. उन्होंने ट्रोल करने वालों को लताड़ लगाई है.More Related News













