
'प्लीज यहां से चले जाओ...', क्यों शाहरुख खान से बोलीं थीं एक्ट्रेस मोना सिंह, बताई वजह
AajTak
एक्ट्रेस मोना सिंह ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के सेट से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. जहां उन्होंने शाहरुख खान से जाने के लिए कहा क्योंकि वह उनके सामने परफॉर्म करने में बहुत घबरा रही थीं.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस साल अपनी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. उन्होंने इस सीरीज के जरिए 90s के फेमस गाने 'दुनिया हसीनों का मेला' की यादें ताजा कर दी. यह गाना फिल्म गुप्त का था और द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज के क्लाइमेक्स में बॉबी देओल के साथ दिखाया गया था.
सोशल मीडिया पर इस क्लाइमेक्स को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई थी. वहीं अब 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की एक्ट्रेस मोना सिंह ने इस वेब सीरीज और शाहरुख खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.
मोना सिंह ने क्या बताया? न्यूज18 से बात करते हुए मोना सिंह ने बताया, मेरे डीएम 'दुनिया हसीनों का मेला' के मीम्स से भर गए थे. वह गाना फिर से धूम मचा रहा था- वह ट्रेंड कर रहा था. मेरी टीम ने मुझसे कहा, 'तुम इस गाने का इस्तेमाल करके कुछ पोस्ट क्यों नहीं करती?' मैंने सोचा, चलो, जैसे चल रहा है, वैसे ही चलते हैं. मुझे लोगों के रिएक्शन बहुत पसंद आए. यह बहुत ही जबरदस्त रहा.'
शाहरुख को लेकर क्या कहा? जब मोना से पूछा गया कि क्या वह शाहरुख से मिली थीं? तो मोना ने उनके बीच हुई एक मजेदार बातचीत शेयर करते हुए कहा, 'बिल्कुल! वह सेट पर आते थे. दरअसल जिस दिन हम 'दुनिया हसीनों का मेला' की शूटिंग कर रहे थे, वह वहां मौजूद थे. मुझे याद है कि मैंने कहा था, 'सर, आप यहां नहीं आ सकते. मैं आपके सामने यह नहीं कर सकती.' वह हंसे और बोले, 'मोना, तुम्हारा क्या मतलब है? तुम्हें प्रोफेशनल होना होगा.' लेकिन मैंने जिद की, 'आपके सामने नहीं, प्लीज यहां से चले जाओ.'
मोना और दुनिया हसीनों का मेला गाना बॉबी देओल पर फिल्माए गए इस गाने में भानु खान का चेहरा डिजिटल रूप से मोना के चेहरे से बदल दिया गया था. क्लाइमेक्स में एक्टर आसमान सिंह (लक्ष्य) को पता चलता है कि वह नीता (मोना) और अजय तलवार (बॉबी) का नाजायज बेटा है. उनके रिश्ते को दिखाने के लिए वेब सीरीज के डायरेक्टर आर्यन खान ने गाने में बॉबी के साथ मोना को भी दिखाया.
द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड के बारे में 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' शाहरुख के बेटे आर्यन की पहली डायरेक्ट की गई फिल्म है. इसमें राघव जुयाल, सहर बंबा, अनन्या सिंह, मनीष चौधरी, विजयंत कोहली, मनोज पाहवा, गौतमी कपूर और रजत बेदी भी हैं. सात एपिसोड वाली यह सीरीज फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










