
प्रेग्नेंट हैं नुसरत जहां, पति निखिल जैन को नहीं इसकी खबर, वायरल हुआ तसलीमा नसरीन का पोस्ट
AajTak
तसलीमा नसरीन ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने नुसरत को पति निखिल से तलाक ले लेने की सलाह दी है. तसलीमा ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'नुसरत की खबर चर्चा में है. वह गर्भवती है. उसके पति निखिल को इस बारे में कुछ नहीं पता. दोनों छह महीने से अलग हैं. लेकिन अभिनेत्री नुसरत को यश नाम के अभिनेता से प्यार है'.
अभिनेत्री से नेता बनीं त्रिणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई है. लेकिन बधाईयों के बजाय नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबर पर सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल, पिछले कुछ महीनों से नुसरत और उनके पति निखिल जैन के रिश्ते में अनबन की चर्चा थी. खबर ये भी थी कि नुसरत का एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अफेयर चल रहा है. अब नुसरत की प्रेग्नेंसी पर लेखिका तसलीमा नसरीन ने अपनी राय साझा की है. तसलीमा नसरीन ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने नुसरत को पति निखिल से तलाक ले लेने की सलाह दी है. तसलीमा ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'नुसरत की खबर चर्चा में है. वह गर्भवती है. उसके पति निखिल को इस बारे में कुछ नहीं पता. दोनों छह महीने से अलग हैं. लेकिन अभिनेत्री नुसरत को यश नाम के अभिनेता से प्यार है'.More Related News

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












