प्रियंका चोपड़ा की जैकेट पर मां काली का चेहरा, वायरल हुई तस्वीर
AajTak
प्रियंका ने हर बार अपने स्टाइल से फैशन को अलग परिभाषा दी है. इस बीच प्रियंका की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्होंने हिंदू देवी काली की प्रिंट वाली जैकेट पहनी है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार होने के अलावा इंटरनेशनल फैशन आइकन भी हैं. एक्ट्रेस हर तरह के कपड़ों को अपना स्टाइल देती हैं जिसे दुनिया फॉलो करती है. प्रियंका ने हर बार अपने स्टाइल से फैशन को अलग परिभाषा दी है. इस बीच प्रियंका की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्होंने हिंदू देवी काली की प्रिंट वाली जैकेट पहनी है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा, रेड आउटफिट के साथ फिशनेट स्टॉकिंग्स और मल्टीकलर्ड पंम्पस पहनी हुई हैं. पूरे ड्रेस में उनके जैकेट ने सभी का ध्यान खींचा है, जिसपर सेंटर में देवी काली का चेहरा बना हुआ है. अपने वेस्टर्न आउटफिट को यूं इंडियन टच देकर प्रियंका ने अपनी क्रिएटिविटी साबित कर दी है. फैंस ने इस बात पर एक्ट्रेस की तारीफ की है.More Related News













