
प्रभास को कहा 'जोकर' तो अरशद वारसी पर भड़के तेलुगू स्टार्स, क्या 'कल्कि 2898 AD' के विवाद में है दम?
AajTak
नानी और सुधीर बाबू जैसे तेलुगू स्टार्स ने अरशद की तीखी आलोचना कर दी और सोशल मीडिया पर प्रभास के फैन्स भी उनके पीछे लग गए हैं. लेकिन क्या सच में अरशद ने प्रभास को जोकर कहा? क्या ये मामला इतना बड़ा था कि तेलुगू स्टार्स इसपर इतना तीखा रियेक्ट करते? आइए बताते हैं...
'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.', 'धमाल' और 'जॉली एल.एल.बी.' जैसी फिल्मों के लिए पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी का नाम इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है. अरशद ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्हें बेधड़क-बेपरवाह होकर रियल तरीके से बात करने के लिए जनता ने बहुत पसंद किया.
इस इंटरव्यू में अरशद ने अपनी लाइफ और जर्नी के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तौर-तरीकों पर भी बात की और उनकी बातें जनता को काफी पसंद आ रही हैं. मगर उनकी एक बात विवादों का कारण बन गई. अरशद ने कहा कि उन्हें प्रभास की लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898 AD' नहीं पसंद आई. फिल्म पर बात करते हुए अरशद ने प्रभास के साथ 'जोकर' शब्द का इस्तेमाल कर दिया जिसे लेकर तेलुगू इंडस्ट्री के स्टार्स उनसे खफा हो गए.
नानी और सुधीर बाबू जैसे तेलुगू स्टार्स ने अरशद की तीखी आलोचना कर दी और सोशल मीडिया पर प्रभास के फैन्स भी उनके पीछे लग गए हैं. लेकिन क्या सच में अरशद ने प्रभास को जोकर कहा? क्या ये मामला इतना बड़ा था कि तेलुगू स्टार्स इसपर इतना तीखा रियेक्ट करते? शायद नहीं. आइए बताते हैं क्यों...
अरशद ने क्या कहा? यूट्यूब चैनल अनफिल्टर्ड विद समदिश के साथ एक बातचीत में जब अरशद से पूछा गया कि उन्होंने हाल ही में ऐसी औं सी बड़ी फिल्म देखी है जो उन्हें पसंद ना आई हो. इसके जवाब में अरशद ने कहा, 'मैंने कल्कि देखी, मुझे नहीं अच्छी लगी.' हालांकि, अरशद 'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन के किरदार से बहुत इम्प्रेस नजर आए. लेकिन उन्हें प्रभास के किरदार का ट्रीटमेंट नहीं अच्छा लगा.
उन्होंने कहा, 'अमित जी अनबिलिवेबल हैं उसमें. वो मेरी समझ में ही नहीं आते, मैं उन्हें समझ ही नहीं सकता. मैं कसम से कह रहा हूं, जितना पावर उनमें है न, थोड़ा सा मिल जाए तो लाइफ बन जाए. मुझे कुल मिलाकर वो पिक्चर (पसंद नहीं आई). प्रभास... मुझे कहते हुए बड़ा दुख हो रहा है, लेकिन वो क्यों... वो जोकर लग रहे थे. क्यों? मैं उस सिचुएशन में 'मैड मैक्स' (हॉलीवुड फिल्म) देखना चाहता हूं. मैं वहां पर मेल गिब्सन (हॉलीवुड एक्टर) को देखना चाहता हूं. तुमने उसको (प्रभास को) क्या बना दिया यार... क्यों करते हैं ऐसा मुझे नहीं समझ आता.'
अरशद की बात से क्लियर था कि वो 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास के किरदार को लेकर बात कर रहे थे और उन्हें इस किरदार, भैरव का ट्रीटमेंट नहीं पसंद आया. अरशद की ये बात असल में फिल्म के राइटर और डायरेक्टर नाग अश्विन की आलोचना है कि उन्होंने प्रभास के किरदार को 'जोकर' की तरह ट्रीट किया. मगर प्रभास फैन्स और तेलुगू स्टार्स ने इसे प्रभास को 'जोकर' कहे जाने की तरह लिया.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












