पोप फ्रांसिस पहले से तय सर्जरी के लिए रोम के अस्पताल में हुए भर्ती, वेटिकन सिटी ने दी जानकारी
ABP News
पोप फ्रांसिस ने रविवार की परंपरा के तहत सेंट पीटर्स स्क्वायर पर जनता का अभिवादन किया और उनसे कहा कि वह सितंबर में हंगरी और स्लोवाकिया जाएंगे.
वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस को बड़ी आंत में दिक्कत के चलते पहले से तय सर्जरी के लिए रोम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये जानकारी वेटिकन सिटी की ओर से दी गई. रविवार दोपहर संक्षिप्त बयान में इसकी जानकारी दी गई, लेकिन यह नहीं बताया गया कि सर्जरी कब होगी. हालांकि यह कहा गया है कि सर्जरी के बाद इस बारे में बताया जाएगा. इससे तीन घंटे पहले फ्रांसिस ने रविवार की परंपरा के तहत सेंट पीटर्स स्क्वायर पर जनता का अभिवादन किया और उनसे कहा कि वह सितंबर में हंगरी और स्लोवाकिया जाएंगे. एक हफ्ते पहले 84 साल के फ्रांसिस ने रोम की जेमिली पॉलिक्लीनिक में सर्जरी का संकेत देते हुए परंपरा के तहत लोगों से पोप के लिए विशेष प्रार्थना करने को कहा था.More Related News