
पैपराजी ने पूछा- हम मामा कब बनेंगे? भारती सिंह बोलीं- बस आप लोग अकेला छोड़िए, कुछ करते हैं
AajTak
पैपराजी भारती सिंह से पूछते हैं कि वो मामा कब बनेंगे? इस पर जवाब में उन्होंने कहा- यार वो तो सबको बच्चे का इंतजार है. बस आप लोग अकेला छोड़िए, करते हैं कुछ.
कॉमेडियन भारती सिंह हमेशा टीवी पर छाई रहती हैं. कॉमेडी हो या फिर शो होस्ट करने की बात उनकी प्रजेंस नोटिस में रहती है. अब वे अपने पति हर्ष के साथ शो डांस दीवाने में नजर आती हैं. इसके अलावा वो शो द कपिल शर्मा शो में भी दिख रही हैं. हाल ही में पैपराजी ने कॉमेडियन से पूछा कि वो गुड न्यूज कब सुना रही हैं. इस पर भारती ने मजेदार जवाब दिया. भारती सिंह ने दिया ये जवाब पैपराजी भारती सिंह से पूछते हैं कि वो मामा कब बनेंगे? इस पर जवाब में उन्होंने कहा- यार वो तो सबको बच्चे का इंतजार है. बस आप लोग अकेला छोड़िए, करते हैं कुछ. बता दें कि भारती और हर्ष की शादी 2017 में हुई थी. इससे पहले इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर भारती ने हाथ में एक डमी बेबी लेते हुए कहा था- नेशनल टीवी पर मेरा ये वादा है कि साल 2020 में ये बेबी फेक है पर साल 2021 में ये बेबी रियल हो जाएगा.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












