
पेरिस ओलंपिकः भारत के लक्ष्य सेन की मेहनत पर फिरा पानी, जानें- बैडमिंटन मैच में पहले राउंड की जीत क्यों हुई अमान्य
AajTak
पेरिस ओलंपिक के बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने जीत हासिल की थी. लेकिन अब उनकी जीत को अमान्य करार दिया गया है. दरअसल, उन्होंने जिस खिलाड़ी को हराया था, वो चोट के कारण ओलंपिक से बाहर हो गया है.
पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी खबर आई है. रविवार को हुए बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में भारत के लक्ष्य सेन ने पहले राउंड के मैच में जीत दर्ज की थी. लेकिन अब उनकी इस जीत को अमान्य करार दे दिया गया है. वो इसलिए, क्योंकि लक्ष्य सेन ने जिस खिलाड़ी को हराया था, वो चोट के कारण ओलंपिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब लक्ष्य को फिर से मैच खेलना होगा.
दरअसल, रविवार को ओलंपिक में बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में भारत के लक्ष्य सेन और ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन का मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने लगभग 42 मिनट तक चले मुकाबले में केविन को 21-8, 22-20 से हरा दिया था.
लक्ष्य ने पहले गेम 14 मिनट में 21-8 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी. हालांकि, बाद में केविन ने वापसी की. लेकिन आखिरी में लगातार छह प्वॉइंट जीतकर लक्ष्य ने मैच अपने नाम कर लिया.
लेकिन अब भारत के लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर भी हार गए हैं. बताया जा रहा है कि कोहनी में चोट लगने के लिए कारण केविन कॉर्डन बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने से लक्ष्य की जीत पर पानी फिर गया है. ओलंपिक से इस मैच के रिजल्ट को हटा दिया गया है. इसका मतलब हुआ कि केविन कॉर्डन पर लक्ष्य की जीत को माना नहीं जाएगा. लक्ष्य को ग्रुप स्टेज का अगला मैच बेल्जियम के जूलियन कैरागी से खेलना है. फिर वो इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से खेलेंगे. इस ग्रुप में एक्स्ट्रा मैच खेलने वाले लक्ष्य एकमात्र खिलाड़ी होंगे.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










