
पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे युवक, फिर किया झोलाछाप का किडनैप और मांगे 2 करोड़ रुपये
AajTak
पलामू में एक झोलाछाप फिरोज खान उर्फ डॉक्टर रहमान के किडनैप का मामला में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. इस मामले में शामिल अपने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
झारखंड के पलामू में एक झोलाछाप फिरोज खान उर्फ डॉक्टर रहमान के किडनैप का मामला में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्यों की तलाश में पुलिस जुटी है. बताया जा रहा है कि झोलाछाप के मरीज ने ही उसका अपहरण कर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और चार दिन बाद तकनीकी सहायता से डालटनगंज के हाउसिंग कॉलोनी इलाके से उसे फिरोज खान को छुड़वा लिया.
पुलिस ने अपहरण कांड में शामिल 7 अपराधियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. 22 वर्षीय अभय कुमार सिंह उर्फ मीकू दूसरा 21 वर्षीय प्रिंस कुमार सिंह उर्फ चीकू सिंह है और तीसरे की पहचान 21 वर्षीय चंदन कुमार सिंह के तौर पर हुई है. चंदन और प्रिंस हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के निवासी हैं. फरार आरोपियों में दिग्विजय सिंह उर्फ डिक्कू सिंह, अभिषेक पासवान, संकेत एवं एक अन्य शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
युवक का किडनैप कर मांगे 2 करोड़ रुपये
पुलिस ने बताया कि फिरोज खान को दिग्विजय सिंह उर्फ डिक्कू सिंह के घर में रखा गया था. झोलाछाप को 2 करोड़ रुपये फिरौती के लिए अपहरण किया गया था. डॉक्टर के अपहरण की प्लानिंग प्रिंस ने बनाई थी, जबकि अभय अन्य साथियों उसके क्लीनिक पर पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे थे. मरीज को देखने के बहाने फिरोज खान को बाहर बुलाया और गाड़ में बैठाकर उसका किडनैप कर लिया.
इस मामलेपर एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि किडनैप के मामले में शामिल अपराधी बिहार में शराब तस्करी कांड में भी आरोपी रहे हैं. उन्होंने शराब तस्करी के दौरान एक शराब कारोबारी का भी अपहरण किया था. उसे झारखंड में लाकर 50 हजार की फिरौती वसूली थी. इस घटना के बाद से उनके हौसले बुलंद हो गए थे और फिरोज खान उर्फ डॉक्टर रहमान की प्रैक्टिस करता देख उसके अगवा करने की योजना बनाई थी.
पुलिस ने तीन किडनैपर्स को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









