पेट्रोल की सेंचुरी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, 20 फरवरी को एमपी बंद का ऐलान
AajTak
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 3 दिनों से प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है तो साथ ही सामान्य पेट्रोल धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ता दिख रहा है.
पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों ने मध्यप्रदेश में लोगों को हलकान कर दिया है. आलम यह है कि लगातार तीसरे दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर की कीमत पर बिका. कांग्रेस अब इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरने जा रही है. कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में 20 फरवरी को मध्य प्रदेश बंद का ऐलान किया है. हालांकि ये बंद आधा दिन ही रहेगा. कांग्रेस ने कहा है कि गैस, डीजल और पेट्रोल की महंगाई के विरोध में 20 फरवरी 2021 को आधे दिन का मध्यप्रदेश बंद किया जाएगा. कांग्रेस ने ट्वीट किया है, "मोदी जी होश में आओ, जनता को मत रूलाओ."More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.