
'पूरे दिन मजदूरी करता, पैसा घर भेजता...' गुलाम हैदर ने बताया सीमा को कितनी रकम भेजी, सुनाई दर्दभरी कहानी
AajTak
अपने चार बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने कहा कि वो सारा दिन सऊदी अरब में मजदूरी करके परिवार को पाल रहे थे. अब उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई है.
सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने एक इंटरव्यू में अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई है. उसने कहा कि वो 2019 से सऊदी अरब में है. पहले पाकिस्तान में रिक्शा चलाया करता था. इससे भी गरीबी दूर नहीं हो रही थी, तो सऊदी आने का फैसला लेना पड़ा. उसने कहा कि वो यहां मजदूरी करके पैसे कमाता है और वो पैसा सीमा को भेज दिया करता था.
बताया कितना पैसा भेजता था
उसने बताया कि पहले वो 45 हजार से 50 हजार रुपये महीने का भेजा करता था. बाद में उसकी कमाई अच्छी हुई. उसने फिर सीमा को 80 हजार रुपये हर महीना भेजना शुरू कर दिया. उसने पैसा जमा करके 13.5 लाख रुपये का घर भी कराची में खरीदा. इसी घर को बेचकर सीमा सचिन के पास आई है. इस घर में परिवार शिफ्ट नहीं हुआ था. सीमा ने हैदर से कहा था कि वो घर सजाएगी, ठीक से मरम्मत कराएगी तभी यहां आएगी.
सीमा की शिक्षा को लेकर बोला
गुलाम हैदर ने एक इंटरव्यू में बताया कि सीमा एक दिन भी स्कूल नहीं गई है. उसने 5वीं तक पास नहीं की. भुट्टो के दौर में गांव में ही कोई पड़ोसी उसे घर पर पढ़ाने के लिए आता था. तो शायद एक, दो या तीन दर्जा (क्लास) पढ़ी हुई होगी. वो घर से बाहर पढ़ने के लिए नहीं गई. उसका 5वीं पास का दावा गलत है. उसके पढ़े लिखे होने का कोई सबूत नहीं है. गुलाम ने अपने बारे में कहा कि वो पढ़ा लिखा नहीं है.
सीमा से की ये अपील

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











