
पूरी कैबिनेट के साथ जब राम मंदिर पहुंचे CM योगी तब ऐसे किया गया क्राउड कंट्रोल
AajTak
भक्तों की भीड़ के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे. इस सबके बीच भीड़ को काबू करना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती थी.
अयोध्या में रविवार को मौसम का मिजाज बदला–बदला नजर आया. शहर में सूर्य की तपिश पहले से थोड़ी बढ़ी हुई दिखाई दी साथ ही राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला भी अयोध्या में अधिक दिखाई दिया. प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब से राम मंदिर भक्तों के लिए खोला गया है तब से दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार भगवान राम के दर्शन करने जुट रही है. इस बीच रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ भगवान राम के दर्शन करने राम मंदिर पहुंचे.
भक्तों की भीड़ के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंच रहे थे. सीएम योगी, उनके कैबिनेट के सदस्य और विधायकों को भी भगवान के दर्शन और पूजा पाठ करना था. इस सबके बीच भीड़ को काबू करना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती थी. इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने क्राउड कंट्रोल करने के लिए राम मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग यानी की दर्शन मार्ग पर एक के बाद एक दो बैरियर बनाए और दर्शनार्थियों को टुकड़ों–टुकड़ों में छोड़ा गया.
ऐसा करने का मकसद श्री राम जन्मभूमि मंदिर के अंदर एक साथ अत्यधिक भीड़ इक्कठा होने से रोकना था. इस प्रकार अयोध्या के पुलिस प्रशासन ने सीएम योगी और उनके कैबिनेट के अयोध्या आगमन और राम लला के दर्शन के दौरान भीड़ को सफलता पूर्वक नियंत्रित किया और किसी भी तरह की अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न नहीं होने दिया.
लखनऊ से निकलने के बाद रास्ते में मिलने वाले सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया था. बस के आगे-आगे पुलिस की स्पेशल टीम एस्कॉर्ट कर रही थी, जबकि संबंधित थाना पुलिस से बिना किसी रोक-टोक बस को आगे लेकर गई. अयोध्या की सीमा में पहुंचने के बाद अयोध्या पुलिस के अधिकारियों की अगवानी में इन सभी को वीआईपी गेट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर ले जाया गया और रामलला के दर्शन कराए गए. विधायक, मंत्री और सीएम योगी रामलला की दोपहर में होने वाली आरती में भी शामिल हुए.
लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट का अयोध्या धाम दौरा काफी अहम माना जा रहा है. लखनऊ से बसों के जरिए विधायकों को लाया गया था.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.









