
पीआर गेम का बाप नहीं दादा है कार्तिक आर्यन, क्यों बोले आलिया के भाई राहुल भट्ट?
AajTak
फिल्ममेकर महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट, जो एक्टर होने के साथ-साथ फिटनेस कोच भी हैं, उन्होंने कार्तिक को इस रोल के लिए दो साल से भी ज्यादा वक्त तक ट्रेन किया. राहुल ने बताया कि कैसे पहले कार्तिक उनपर डाउट करते थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे उनके बीच का बॉन्ड अच्छा हो गया. इसके साथ ही राहुल ने कार्तिक के पीआर गेम पर भी बात की.
कार्तिक आर्यन ने कबीर खान की पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चंदू चैंपियन में लिए ट्रांसफॉर्मेश से सबको चौंका दिया था. उन्होंने न सिर्फ एक दमदार बॉडी बनाई, बल्कि स्क्रीन पर प्रोफेशनल बॉक्सर और स्विमर का किरदार भी बड़ी आसानी से निभाया. इसके लिए उन्होंने कड़ी ट्रनिंग ली थी.
फिल्ममेकर महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट, जो एक्टर होने के साथ-साथ फिटनेस कोच भी हैं, उन्होंने कार्तिक को इस रोल के लिए दो साल से भी ज्यादा वक्त तक ट्रेन किया. राहुल ने बताया कि कैसे पहले कार्तिक उनपर डाउट करते थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे उनके बीच का बॉन्ड अच्छा हो गया. इसके साथ ही राहुल ने कार्तिक के पीआर गेम पर भी बात की.
कार्तिक के फैन बने राहुल
हिंदी रश से बातचीत में राहुल ने कहा कि- कार्तिक का स्ट्रेंथ ट्रेनिंग में कोई बैकग्राउंड नहीं था. उसे बॉक्सिंग भी करनी थी, जो एक बिल्कुल अलग तरह की स्किल है. साथ ही उसे स्विमिंग भी करनी थी. तो ये आसान काम नहीं था, लेकिन उसने कर दिखाया. वो कोई एथलीट नहीं है, ना ही टाइगर श्रॉफ जैसा है, लेकिन फिर भी उसने शानदार काम किया.
राहुल ने यह भी माना कि उनकी और कार्तिक की शुरुआत में आपसी समझ नहीं बनी थी. उन्हें थोड़ा वक्त लगा था. राहुल बोले- शुरुआत में वो मुझ पर थोड़ा शक करते थे. आमिर खान के साथ जैसी मेरी बॉन्डिंग थी, वैसी कार्तिक के साथ नहीं थी. इस प्रोफेशन में ये जरूरी होता है कि आप अपने कोच पर पूरा भरोसा करें और उनके साथ कम्फर्ट लेवल बनाएं.
पीआर के बाप हैं कार्तिक













