
पिता उदित नारायण की KISS कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले आदित्य नारायण, 'मैं करता तो इतनी बड़ी बात नहीं होती...'
AajTak
सिंगर उदित नारायण कुछ समय पहले एक फैन को Kiss करने के कारण सुर्खियों में आ गए थे. वो हर तरफ अपने इस बर्ताव के लिए ट्रोल हुए थे. हालांकि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ा था. अब उनके बेटे आदित्य नारायण ने अपने पिता की कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है.
90s में बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर उदित नारायण कुछ वक्त पहले एक अजीब कारण से सुर्खियों में बने हुए थे. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने लाइव शो के दौरान अपनी फीमेल फैन को Lip Kiss दिया. इसके बाद सिंगर को खूब ट्रोल किया गया. हालांकि उदित नारायण का कहना था कि उनका ये वीडियो काफी पुराना था. अब सिंगर के बेटे आदित्य नारायण ने खुलकर अपने पिता के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की है.
पिता उदित की Kiss कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले आदित्य नारायण
आदित्य नारायण का कहना है कि उनके पिता उदित नारायण के साथ जब ये कॉन्ट्रोवर्सी हुई, तब उन्हें लोगों का गुस्सा नहीं समझ आया. वो एक ऐसे वक्त से आते हैं जब अगर एक फैन आपको प्यार देता था, तो अगर आप उसके जवाब में उसे प्यार देते हैं वो गलत नहीं माना जाता है. आदित्य का ये भी कहना है कि उदित नारायण को सहमति क्या होती है, इसका कोई आइडिया नहीं था. लेकिन अब वो जान चुके हैं.
उन्होंने 'स्क्रीन' संग बातचीत में कहा, 'इंटरनेट एक अजीब चीज है. सोशल मीडिया एक असली जगह नहीं है और जो भी आप यहां देखते हैं वो पूरा सच नहीं होता है. पब्लिक फिगर होने के नाते, हमारे हाथ में दुनिया में क्या चल रहा है इसपर कोई कंट्रोल नहीं है. पहले तो पिताजी को समझ नहीं आया कि लोगों की नाराजगी किस बात की है. वो एक अलग समय और सोच से आते हैं. उनके वक्त में फैंस अपने अंडरगार्मेंट्स आर्टिस्ट के ऊपर स्टेज पर फेंका करते थे.'
'अब आप वो नहीं कर सकते हैं. वैसे ही, वो एक ऐसे समय से आते हैं जब अगर फैन आपको प्यार देता है, तो आप उसे जवाब में प्यार देना गलत नहीं समझते हैं. लेकिन अब शुक्र है कि हम एक ऐसे समय में जी रहे हैं जहां सहमति नाम की चीज मौजूद है. उन्हें इसका कोई आइडिया नहीं था. यह बेहतरीन है लेकिन काफी नया विकास भी है. अब उम्र के हिसाब से बातें होने लगी हैं. शायद मैं करता और कोई 32 साल की लड़की होती तो इतनी बड़ी बात नहीं होती.'
बेटे आदित्य ने उदित नारायण को समझाया सहमति का मतलब

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










