
पाकिस्तान में हुई मेहमाननवाजी से खुश मुमताज ने की बैन हटाने की पैरवी, बोलीं- टैलेंटेंड हैं वहां के स्टार्स
AajTak
पाकिस्तान में मिले रिसेप्शन के बारे में मुमताज ने कहा, 'इतना प्यार इतनी मोहब्बत, इतने सारे लंच और डिनर, माय गॉड!' मुमताज ने कहा कि पाकिस्तान में सड़कों पर लोग उन्हें पहचानते थे, और इसकी उम्मीद उन्हें बिल्कुल नहीं थी. मुमताज ने आगे कहा कि पाकिस्तानी कलाकरों को भी भारत में काम करने का मौका मिलना चाहिए.
वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने हाल ही में अपन बहन मल्लिका के साथ पाकिस्तान घूमकर लौटी हैं. सोशल मीडिया पर वो कई बड़े पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ तस्वीरें और रील्स शेयर करती नजर आईं. अब मुमताज ने पाकिस्तानी मेहमान नवाजी की दिल खोलकर तारीफ की है.
पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स की तारीफ करते हुए मुमताज ने यहां तक कहा कि भारत को पाकिस्तानी कलाकारों पर लगा बैन हटा देना चाहिए और उन्हें भी यहां काम करने का मौका मिलना चाहिए.
फवाद खान ने मुमताज के लिए बुक कर लिया पूरा रेस्टोरेंट अब जूम के साथ एक इंटरव्यू में मुमताज ने, पाकिस्तानी स्टार फवाद खान के एक खास जेस्चर की चर्चा की. मुमताज ने बताया कि फवाद खान ने उनसे मुलाकात के लिए एक पूरा रेस्टोरेंट रिजर्व कर लिया था. मुमताज ने बताया कि मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान ने उनके लिए क्या खास किया. उन्होंने कहा, 'जब हम मिले तो राहत साहब की तबियत ठीक नहीं थी. लेकिन उन्होंने मेरे लिए गाने की जिद की. मुझे बहुत स्पेशल लगा. मुझे लगा अभी भी मैं मुमताज हूं.'
हट जाए पाकिस्तानी कलाकारों से बैन पाकिस्तान में मिले रिसेप्शन के बारे में मुमताज ने कहा, 'इतना प्यार इतनी मोहब्बत, इतने सारे लंच और डिनर, माय गॉड!' मुमताज ने कहा कि पाकिस्तान में सड़कों पर लोग उन्हें पहचानते थे, और इसकी उम्मीद उन्हें बिल्कुल नहीं थी.
मुमताज ने आगे कहा कि पाकिस्तानी कलाकरों को भी भारत में काम करने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'उन्हें भी यहां आकर काम करने की इजाजत मिलनी चाहिए. वो टैलेंटेड हैं. मैं मानती हूं कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. लेकिन उन्हें भी मौका मिलना चाहिए.'
2016 में उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के भारत में काम करने पर बैन लग गया था. इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने 'सुरक्षा' और 'देशभक्ति' का हवाला देते हुए ये नियम बनाया था कि वे सरहद पार के टैलेंट को भारत में काम करने की इजाजत नहीं देंगे. मुमताज ने बताया कि रेस्टोरेंट में उनके साथ बस फवाद उनकी पत्नी और उनका बेटा मौजूद थे.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











