
पाकिस्तान में अनोखा गेम, एक दूसरे को ताबड़तोड़ थप्पड़ मार रहे खिलाड़ी- VIDEO वायरल
AajTak
पाकिस्तान का ये वीडियो लोगों को काफी हैरान कर रहा है और इस अनोखे खेल को लेकर लोग भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में दो खिलाड़ियों को ये खेल खेलते हुए देखा जा सकता है.
पाकिस्तान में खेला जाने वाला एक अनोखा खेल इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें दो पुरुष खिलाड़ी आपस में स्लैप कबड्डी खेल रहे हैं. जिसमें दोनों बिना रुके एक दूसरे को ताबड़तोड़ थप्पड़ मार रहे हैं. इस खेल से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कबड्डी के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन थप्पड़ कबड्डी के बारे में शायद ही ज्यादा लोगों को पता हो.
गेम के इस नाम को सुनकर लगता है कि ये एक ऐसा गेम है, जिसमें कबड्डी खेलने के साथ ही खिलाड़ी एक दूसरे को खूब थप्पड़ भी मारते हैं. पाकिस्तान का ये वीडियो लोगों को काफी हैरान कर रहा है और इस अनोखे खेल को लेकर लोग भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसमें लाइन के भीतर सामने वाली टीम के खिलाड़ी को पकड़ने या फंसाने के बजाय थप्पड़ मारने पर अधिक जोर दिया जाता है.
What fighting style is this 😧 pic.twitter.com/D5mNAXEVwK
क्या हैं इस खेल के नियम?
पाकिस्तान के कबड्डी खिलाड़ी हाजी तसव्वुर ने इस खेल के नियमों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया, 'ये गेम दो लोगों को बीच खेला जाता है. एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारने के बाद पॉइंट मिलता है, वहीं दूसरा खिलाड़ी उस पॉइंट को मिटाने के लिए अपना बचाव करता है. इस दौरान घूंसा मारना बेईमानी माना जाएगा. आप जितना चाहें सामने वाले खिलाड़ी को उतने थप्पड़ मार सकते हैं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'यहां आसपास के लोग पारंपरिक के बजाय थाप-थपकी वाली कबड्डी देखना ज्यादा पसंद करते हैं. जब वे खेल देखते हैं, तो उन्हें आनंद आता है और वे खुश होकर ताली बजाते हैं.'

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









