
पाकिस्तान: जहां पहले भी पत्नी, पति पीएम और राष्ट्रपति रह चुके हैं, अब दो भाई पीएम की कुर्सी तक पहुंचेंगे
ABP News
भारत में अक्सर राजनीति में परिवारवाद को लेकर सवाल उठते रहते हैं. लोग कहते हैं कि जितना परिवारवाद भारत में है उतना दुनिया में कहीं नहीं है, पर यह सच नहीं है. पाकिस्तान में आपको परिवारवाद ज्यादा मिलेगा.
भारत में अक्सर राजनीति में परिवारवाद को लेकर सवाल उठते रहते हैं. कई लोग कहते हैं कि राजनीति में जितना परिवारवाद भारत में है उतना दुनिया में कहीं नहीं है, लेकिन यह सच नहीं है. राजनीति में परिवारवाद आपको कई देशों में मिल जाएगा. आप अगर अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में ही देखें तो यहां भी कुछ ऐसी ही कहानी मिलेगी. यहां का परिवारवाद भारत से कहीं ज्यादा नजर आता है. चलिए आपको बताते हैं आखिर कैसे हावी है परिवारवाद.
1. भुट्टो का परिवार
More Related News
