Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
पहाड़ों पर रहने वाले शेरपाओं का G-20 से क्या है कनेक्शन, कितने मजबूत और काबिल होते हैं ये?

पहाड़ों पर रहने वाले शेरपाओं का G-20 से क्या है कनेक्शन, कितने मजबूत और काबिल होते हैं ये?

AajTak
Tuesday, September 05, 2023 11:49:59 AM UTC

भारत पहली बार G-20 की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में जाहिर है कि इसकी तैयारियां भी उतनी ही खास होंगी. दुनियाभर से आ रहे मेहमान संतुष्ट होकर लौटें और भारत हर मामले में अपना पक्ष रख सके, इसके लिए शेरपा तैनात हुए हैं. जैसे पहाड़ों पर शेरपा ही पर्वतारोही को ऊपर पहुंचाते हैं, वैसे ही कूटनीति के जानकार ये शेरपा कई बड़े मोर्चे संभालेंगे.

भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत हैं. नीति आयोग के पूर्व सीईओ केरल कैडर के आईएएस रह चुके हैं. कोविड-19 के दौरान भी अमिताभ कांत एंपावर्ड ग्रुप 3 का हिस्सा रहे. इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को शेरपा का जिम्मा मिला हुआ था, लेकिन उनके पास सेंटर से जुड़े दूसरे काम होने की वजह से अमिताभ कांत को शेरपा बनाया गया. इस पोस्ट पर वही लोग होते हैं, जिनकी राजनैतिक और कूटनीति की समझ काफी गहरी हो. 

बैठक के दौरान दो ट्रैक काम करेंगे. एक वित्त ट्रैक है, जिसे RBI के गर्वनर लीड करेंगे. ये सीधे-सीधे फाइनेंस पर काम करता है. दूसरी तरफ शेरपा ट्रैक ज्यादा पेचीदा है. इसमें देशों के आपसी मुद्दों पर बात होती है. साथ ही अलग-अलग वर्किंग ग्रुप्स के बीच तालमेल बिठाने का काम भी शेरपा के जिम्मे आता है. यहां बता दें कि समिट के लिए 13 वर्किंग ग्रुप बने हुए हैं- एनर्जी, ट्रेड-इनवेस्टमेंट, डेवलपमेंट, एम्प्लॉयमेंट, टूरिज्म, एग्रीकल्चर, डिजिटल इकनॉमी, हेल्थ, एजुकेशन, कल्चर, एनवायरमेंट और एंटी-करप्शन. शेरपा ट्रैक इन मुद्दों पर बात करेगा.

डिप्लोमेसी में शेरपा शब्द का धड़ल्ले से इस्तेमाल होता आया है. कूटनीति के माहिर लोगों को शेरपा कहा जाता रहा. लेकिन असल शेरपा कोई और ही हैं. ये हिमालय की वादियों में बसते हैं, खासकर नेपाल और तिब्बत के इलाके में. शेरपा एक एथनिक समूह है, जिसे उनके एथलीट जीन के लिए जाना जाता है. ये ऊंची जगहों पर, जहां ऑक्सीजन की कमी होती है, वहां भी पहुंच जाते हैं.

विज्ञान के मुताबिक अगर एक औसत पर्वतारोही समुद्र से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर जाता है तो ऑक्सीजन का गंभीर संकट होने लगता है. ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और कई बार ब्रेन के पास सूजन आ जाती है, जो जानलेवा है. दूसरी तरफ शेरपा सी-लेवल से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर बिना ऑक्सीजन मास्क के रह जाते हैं. ये वो हाइट है, जहां ऑक्सीजन 40 प्रतिशत तक कम हो जाती है. 

क्यों होता है ऐसा इसकी वजह है उनका सुपर-एथलीट जीन. साल 2010 में ये पाया गया कि तिब्बत में रहने वालों के भीतर ऐसे कई जीन होते हैं, जो हाई एल्टीट्यूट पर कम ऑक्सीजन में रहने में मदद करते हैं. उनमें EPAS1 जीन पाया जाता है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन के बनने पर कंट्रोल करता है. यही जीन लंग्स को इतनी ताकत देता है कि वो ऊंचाई पर जाकर भी काम कर सके. ये रिसर्च 2 जुलाई 2010 के साइंस जर्नल में छपी थी. ये बदलाव कब हुआ होगा, इसका सही अंदाजा नहीं लगाया जा सका. क्या दुनिया की दूसरी जगहों पर भी ऊंचे स्थानों पर बसी आबादी में ये चेंज दिखता है, इसपर भी कोई स्टडी नहीं मिलती है. 

कहां रहते हैं ये लोग  ज्यादातर शेरपा नेपाल के पूर्वी हिस्से और तिब्बत के टिंगरी काउंटी में रहते हैं. कुछ लोग नेपाल के काठमांडू में भी बसे हुए हैं. काफी दशक पहले शेरपाओं के कुछ परिवार भारत के सिक्किम और दार्जिलिंग में भी आ बसे थे, जिनकी आबादी अब बढ़ चुकी है. ये लोग तिब्बत और बर्मा की मिली-जुली भाषा बोलते हैं. 

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
कल्याण-डोंबिवली मेयर चुनाव: शिवसेना UBT के 4 पार्षद लापता, शिंदे सेना पर 'पोचिंग' का आरोप

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

चश्मदीद का पुलिस प्रेशर में U-टर्न? नोएडा में इंजीनियर युवराज की मौत पर पहले प्रशासन को घेरा, अब बदला बयान

नोएडा में 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज की दर्दनाक मौत के मामले में एसआईटी भले ही निष्पक्ष जांच और जल्द रिपोर्ट देने का दावा कर रही हो, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद अहम चश्मदीद के बयान में आए बदलाव ने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है.

साउथ दिल्ली को मिलेगी 1471 करोड़ की सौगात... साकेत से पुल प्रहलादपुर तक बनेगी 6 लेन एलिवेटेड रोड

दक्षिणी दिल्ली में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई फाइनेंस कमेटी की मीटिंग में 1471 करोड़ रुपये के मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है.

Crime Katha: लव मैरिज, शक और साजिश... शादी के 4 महीने बाद पत्नी की गला दबाकर हत्या, हैरान कर देगी कत्ल की वजह

उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाली कत्ल की वारदात सामने आई है. लव मैरिज के महज चार महीने बाद ही पति ने अपनी पत्नी का गला दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात के हर पहलू को जब पुलिस ने खंगाला तो चौंकाने वाली कहानी सामने आई. पढ़ें पूरी कहानी.

तमिलनाडु: विधानसभा में राज्यपाल का वॉकआउट, सरकार का अभिभाषण पढ़ने से कर दिया इनकार

तमिलनाडु विधानसभा में राज्यपाल आरएन रवि ने सरकार का अभिभाषण पढ़ने से इनकार करते हुए वॉकआउट कर दिया. CM स्टालिन ने इसे सदन की गरिमा का अपमान बताया और संविधान संशोधन की बात कही. ताजा स्थिति से राजभवन और सरकार के बीच टकराव तेज हो गया.

'पंडितों का काम पूजा...', विवाद के बाद बैकफुट पर छिंदवाड़ा BJP अध्यक्ष शेषराव यादव, अब मांगी माफी

MP के छिंदवाड़ा में भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का ब्राह्मण समाज को लेकर दिया गया एक विवादित बयान राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. मामला बढ़ता देख और समाज की नाराजगी को भांपते हुए अध्यक्ष ने तत्काल वीडियो जारी कर माफी मांग ली है.

BJP के 'मिलेनियल' अध्यक्ष नितिन नबीन के सामने क्या हैं बड़े चैलेंज? देखें हल्ला बोल

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 जनवरी 2026 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी अबू सलेम को पैरोल देने का महाराष्ट्र सरकार ने विरोध किया. वहीं, कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने कथित आपत्तिजनक वीडियो मामले में DGP रामचंद्र राव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

नोएडा: मृत इंजीनियर युवराज की कार 72 घंटे बाद बरामद, बिल्डर को भेजा गया जेल

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में 16-17 जनवरी की रात हुए हादसे में डूबकर जान गंवाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की कार को एनडीआरएफ की टीम ने निर्माणाधीन साइट में भरे पानी से बरामद कर लिया.

अहमदाबाद में 10वीं के छात्र पर चाकू से हमला, साथी स्टूडेंट्स ने दिया वारदात को अंजाम

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.

बीजेपी अब 'नबीन पथ' पर... नितिन के सामने चुनौतियों का अंबार, 'सूखे' में कमल खिलाने का टारगेट

बीजेपी में अब नए युग की शुरुआत हो चुकी है. नितिन नबीन बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं, लेकिन उनकी ताजपोशी ऐसे समय में हुई है, जब देश के पांच राज्यों में चुनावी तपिश बढ़ चुकी है. नितिन नबीन के सामने चुनावी राज्यों में ही चुनौती नहीं बल्कि बीजेपी के सियासी दुर्ग को बचाए रखने का चैलेंज है.

BMC का पावर शेयरिंग विवाद दिल्ली पहुंचा, मेयर पोस्ट के साथ-साथ अहम समितियों पर भी खींचतान

15 जनवरी को हुए बीएमसी चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसने 227 सदस्यीय सदन में 89 सीटें जीतीं. वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना को 29 सीटें मिलीं, जिससे महायुति को मामूली बहुमत हासिल हुआ.

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने किया आतंकियों के छिपने के अड्डे का भंडाफोड़; Video

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में ऑपरेशन त्राशी-1 के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की छिपने की जगह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत किया गया जिसमें आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुरक्षा बल सक्रिय थे. इस अभियान में आतंकियों के छिपने के स्थान का पता चलने से इलाके में सुरक्षा अभी और सख्त हो गई है.

क्या शंकराचार्य हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद? समझिए 73 साल पुराना झगड़ा, दावा और कानूनी अड़चन

शंकराचार्य पद की वैधता पर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो 1941 से शुरू हुआ था. इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के बीच मामला अटका हुआ है। इस विवाद ने धार्मिक और राजनीतिक स्तर पर गहरा असर डाला है, और माघ मेला प्रशासन ने स्वामी को नोटिस जारी किया है.

वारदात: पटना हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत, पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल

पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा छह जनवरी को हॉस्टल के कमरे में बेहोश मिली, बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शुरुआती रूप से इसे खुदकुशी बताया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन शोषण की आशंका जताई गई. मामले की जांच SIT को सौंप दी गई है. पुलिस की लापरवाही और अंतरिम रिपोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए हैं. परिवार ने हॉस्टल की संदिग्ध गतिविधियों और पैसे के ऑफर का भी आरोप लगाया है. मामला अभी भी विवादों में है.

WhatsApp शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पुणे का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड, 85 साल के बुज़ुर्ग से 22 करोड़ की ठगी

पुणे में अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड केस सामने आया है, जहां 85 साल के बुज़ुर्ग से WhatsApp शेयर ट्रेडिंग स्कैम के जरिए 22.03 करोड़ रुपये ठग लिए गए. इस मामले ने सबको चौंका दिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. जानिए क्या है पूरा मामला.

बांग्लादेश से तनाव के बीच भारत का बड़ा कदम, हाईकमीशन अधिकारियों के परिजनों से कहा- स्वदेश लौटें

बांग्लादेश के साथ जारी तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. भारत ने बांग्लादेश में तैनात अधिकारियों के परिजनों को स्वदेश वापस लौटने के लिए कहा है.

भारत के खिलाफ 26/11 जैसे हमलों की प्लानिंग कर रहा लश्कर, देखें खुलासा

पाकिस्तान के अंदर फिर से एक और कसाब फैक्ट्री तैयार की जा रही है. वो फिर से भारत के खिलाफ 26/11 मुंबई हमलों जैसी प्लानिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान में हाफिज़ सईद का आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा एक वाटर फोर्स बना रहा है. आज भारत के खिलाफ आतंक के लश्कर की साज़िश के वीडियो दिखाएंगे, तो ये भी दिखाएंगे, कि भारतीय सेना भी तैयार है. देखें 10 तक.

बंद कॉलेज में 9 साल की बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत, साथ रहने वाली दादी रहस्यमय तरीके से लापता

कानपुर में एक बंद पड़े डिग्री कॉलेज के क्लासरूम से 9 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है. बच्ची फंदे से लटकी मिली, जबकि कॉलेज 2016 से बंद है. कॉलेज यूपी के एक मंत्री का बताया जा रहा है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

'मिलेनियल' नितिन नबीन को BJP की कमान, देखें कितना चुनौतीपूर्ण होगा काम

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नवीन को अपना 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पार्टी की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी. नितिन नवीन, जो 1980 में जन्मे, अब पार्टी के नए नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं. बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसके 14 करोड़ कार्यकर्ता हैं, जो अन्य बड़ी पार्टियों से कहीं अधिक हैं.

डोनाल्ड ट्रंप से कैसे निपटें? एक्सपर्ट फरीद जकारिया की भारत को तीन सलाह

डोनाल्ड ट्रंप 2.0 की अनिश्चितता और संभावित टैरिफ झटकों के बीच भू-राजनीतिक विशेषज्ञ फरीद जकारिया ने भारत को सलाह दी है. उनका कहना है कि भारत हड़बड़ी में फैसले न ले. ट्रंप की अस्थिरता पर प्रतिक्रिया देने के बजाय धैर्य रखे, दिखावटी टकराव से बचे और घरेलू खपत व दीर्घकालिक आर्थिक मजबूती पर फोकस बनाए रखे.

युवराज की कार तीन दिन बाद बरामद, बिल्डर को भेजा गया जेल... अब इन सवालों के जवाब तलाशेगी SIT

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मंगलवार को जब नाले से ग्रे रंग की ग्रैंड विटारा कार निकाली, तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम थीं. यह कार केवल लोहे का ढांचा नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की उस 'सरकारी कुव्यवस्था' का मेडल है, जो उन दावों की पोल खोल रही है जिनमें जनता की सुरक्षा की कसमें खाई जाती हैं.

रबर स्टांप नहीं हैं बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन, नरेंद्र मोदी ने यूं ही नहीं कहा ‘बॉस‘

बीजेपी अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन को कमजोर समझने वाले मुगालते में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको अगर बॉस कहा और अपना नेता माना है तो जाहिर है कि इसके पीछे कुछ कारण हैं.

नोएडा इंजीनियर मौत मामले में सिस्टम पर उठते गंभीर सवाल, देखें खबरदार

नोएडा इंजीनियर मौत मामले में एसआईटी कह रही है कि जल्द सबसे सवाल-जवाब करके निष्पक्ष जांच रिपोर्ट दे दी जाएगी. लेकिन एक सवाल चश्मदीद की तरफ से उठ रहा है. वो चश्मदीद जो लगातार मीडिया को पहले बताते रहे कि पुलिस, दमकल, SDRF की टीम दो घंटे तक बचाने के लिए नहीं उतरी थी. लेकिन बाद में वो कुछ और बयान देते पाए गए. जानकारी मिली कि पुलिस ने उन्हें पांच घंटे तक बैठाकर रखा था. तो क्या ये दबाव बनाने की कोशिश थी? देखें खबरदार.

गुजरात: सूरत में टेस्टिंग के लिए पानी भरते ही भरभराकर गिरी 21 करोड़ की टंकी, उद्घाटन से पहले ही ढही

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

© 2008 - 2026 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us