
पहले पश्चिमी यूपी, फिर हरियाणा और अब पंजाब... कैसे 'किसान पॉलिटिक्स' को साधने में जुटे राहुल गांधी
AajTak
भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी सिर्फ देश से जुड़े मुद्दे नहीं उठा रहे हैं, उनकी नजर उस किसान वोट पर भी है जो कई राज्यों में एक निर्याणक भूमिका निभाते हैं. इसी वजह से उन्होंने पश्चिमी यूपी से यात्रा निकाली, हरियाणा में उन्हें साधा और अब पंजाब की ओर अग्रसर हो गए हैं.
राहुल गांधी की अगुवाई में कन्याकुमारी से कश्मीर तक के लिए निकली कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पंजाब में दाखिल होने जा रही है. पंजाब से पहले हरियाणा और पश्चिमी यूपी से होकर भारत जोड़ो यात्रा गुजरी है, जिसे पूरी तरह से किसानों का गढ़ माना जाता है. किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर इन्हीं इलाकों में रहा है. राहुल गांधी इस किसान बेल्ट में पदयात्रा कर सियासी जमीन को उर्वरा बनाने कवायद कर रहे हैं, लेकिन यह भी देखना होगा कि किसान पालिटिक्स को साधने में कितनी मुफीद यात्रा साबित होती है?
किसानों के गढ़ पर राहुल का फोकस
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में उस गढ़ से गुजरी है, जहां से किसान आंदोलन की शुरुआत हुई और फिर पूरे प्रदेश को अपने जद में ले लिया था. राहुल गांधी ने ढाई दिन में पश्चिमी यूपी के तीन जिले गाजियाबाद, बागपत और शामली के क्षेत्र में पदयात्रा की. यूपी के बाद राहुल गांधी ने हरियाणा में एंट्री की थी. हरियाणा में यात्रा का रूट मैप बहुत ही रणनीतिक तरीके से तैयार किया गया था. यात्रा का फोकस उन क्षेत्रों पर रखा गया है जिन्हें किसानों का गढ़ माना जाता है.
राहुल गांधी की पानीपत की रैली, करनाल में रात्रि विश्राम और कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर की आरती. भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को हरियाणा के शाहाबाद पहुंची तो लंच ब्रेक के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत सहित अलग-अलग संगठनों से जुड़े हुए दर्जन भर किसानों ने राहुल गांधी से मुलाकात की. इसके बाद राहुल गांधी के साथ राकेश टिकैट और तमाम किसान नेताओं ने पदयात्रा भी की. इस दौरान राकेश टिकैत ने राहुल के सामने एमएसपी गारंटी कानून लाने की मांग उठाई और कहा कि यह सुनिश्चित हो कि किसान की कोई भी फसल तय भाव से कम पर न खरीदी जाए. इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर किसान नेताओं ने राहुल गांधी के साथ चर्चा की.
पंजाब में राहुल की यात्रा, किसानों को क्या संदेश?
भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में एंट्री करने जा रही है, जहां से कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन की चिंगारी उठी थी और फिर देश भर में फैल गई थी. पंजाब से किसानों ने दिल्ली के बार्डर पर जाकर डेरा डाल दिया था और एक साल से ज्यादा समय तक संघर्ष किया. राहुल गांधी पंजाब में दाखिल होने से पहले हरियाणा और यूपी में किसान नेताओं से मुलाकात और किसानों से जुड़े मुद्दों को उठाकर पंजाब के किसानों को सियासी संदेश देने के साथ-साथ कांग्रेस की चुनावी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










