
पहले कभी नहीं हुआ ऐसा, आधा बिग बॉस खत्म, खिलाड़ी अब भी फुस्स, शो को मिलेगा विनर या बनेगा मजाक?
AajTak
आधा बिग बॉस बीत गया, मगर अभी तक लोगों को किसी में विनर क्वॉलिटी नजर नहीं आती. शो के शुरुआती दिनों में शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर खान और प्रियंका चहर चौधरी में लोगों को विनर दिख रहा था. बाद में इनका गेम ऐसा बिगड़ा कि अब लोग इनका नाम लेने से भी कतराते हैं. ये सचमुच हास्यास्पद है.
क्या आपने कभी टीवी शो के मेकर्स को अपने मुंह मिया मिठ्ठू बनते देखा है? नहीं देखा तो ज्यादा दूर तक जाने की जरूरत नहीं है. सिर्फ रियलिटी शो बिग बॉस को देख लीजिए. फेक दावों की ऐसी भरमार दिखेगी कि शॉक्ड हो जाएंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सीजन 16 में यही हो रहा है. पब्लिक रिएक्शन कुछ और होता है, दर्शाया कुछ और जाता है. तभी तो मेकर्स महाबोरिंग सीजन को भी बार-बार सक्सेसफुल बताए जा रहे हैं. अब ये तो हद ही हो गई.
बिग बॉस 16 के एक्सटेंशन का टॉचर क्यों? रियलिटी शो 11 हफ्ते पार कर चुका है. मतलब आधा शो बीत गया है. इसके 4 हफ्ते और एक्सटेंड होने का भी ऐलान हो गया. कुल मिलाकर अभी बिग बॉस 16 ऑडियंस को 8 हफ्ते और झेलना होगा. बिग बॉस ने जबसे एक्सटेंशन की अनाउंसमेंट की है, हर कोई यही कह रहा- ऐसा क्या गुनाह किया? हाल ये है कि दर्शकों के लिए बिग बॉस पनौती बन गया है. जिसे हर दिन बुझे मन से बिग बॉस लवर्स देख रहे हैं, बस इसी आस में कि अब कुछ बेहतर दिखेगा, एंटरटेनमेंट होगा.
शो शुरू होने से पहले दावे थे कि सीजन 16, पिछले दो सीजन्स के टॉर्चर की भरपाई करेगा. पर किसे मालूम था टॉर्चर के मामले में बिग बॉस 16 बीते दो सीजन्स का बाप निकलेगा. बोरियत के मामले में इस सीजन ने रिकॉर्ड बना दिया है.
बड़ा सवाल, कौन बनेगा विनर? सबसे फनी बात जो पहले कभी नहीं देखी गई, वो ये कि आधा शो बीत गया, मगर अभी तक लोगों को किसी में विनर क्वॉलिटी नजर नहीं आती. शो के शुरुआती दिनों में शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर खान और प्रियंका चहर चौधरी में लोगों को विनर दिख रहा था. मगर बाद में इन तीनों का गेम ऐसा बिगड़ा कि अब लोग इनका नाम लेने से भी कतराते हैं. ये वैसे सचमुच हास्यास्पद है कि शो खत्म होने में 8 हफ्तों का वक्त है और अभी तक कोई भी ट्रॉफी का दावेदार नजर नहीं आ रहा.
बिग बॉस का जीरो 'बज'
हद तो यहां हो गई कि सोशल मीडिया पर भी किसी कंटेस्टेंट की लहर नहीं चल रही. कोई ट्रेंड नहीं हो रहा. आपको याद होगा, सीजन 13 और 14 में क्या धुआंधार ट्विटर ट्रेंड चला करते थे. अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए जबरदस्त ट्रेंड चलाए जाते थे, फैनक्लब आपस में लड़ते थे, सोशल मीडिया खोलते ही बिग बॉस से जुड़े पोस्ट्स की भरमार होती थी. मगर... इस बार ये सब गायब है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












