
पहली फिल्म में मिला 'मनहूस' का तमगा, 12 फिल्मों से हाथ धो बैठी थीं विद्या बालन
AajTak
विद्या बालन के बुरे दिन 2004 में जाकर खत्म हुए जब उन्हें फिल्म परिणीता में काम मिला. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में द डर्टी पिक्चर, लगे रहो मुन्ना भाई, हे बेबी, भूल भुलैया, पा, इश्किया संग कई अन्य फिल्मों में काम किया. विद्या बालन ने साबित करके दिखाया कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने का हुनर रखती हैं. अब अमेजन प्राइम पर विद्या बालन की नई फिल्म शेरनी रिलीज हुई है.
विद्या बालन बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. विद्या ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो हम पांच से की थी. इसके बाद उन्हें 2006 में आई बॉलीवुड फिल्म परिणीता में देखा गया. परिणीता में विद्या बालन ने सैफ अली खान और संजय दत्त के साथ काम कर खूब सराहना बटोरी थी. हालांकि उनका हम पांच से परिणीता तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा था. ग्रेजुएशन कर नौकरी के बारे में सोच रही थीं विद्याMore Related News













