
पश्चिम बंगाल में दल-बदल का दौर शुरू, गंगाजल छिड़कर हुई 350 BJP कार्यकर्ताओं की TMC में वापसी
AajTak
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पार्टी की करारी हार के बाद तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं. बीजेपी के 350 कार्यकर्ताओं ने टीएमसी में घर वापसी की है. टीएमसी पंचायत प्रधान ने सभी पर गंगाजल छिड़कर उन्हें टीएमसी में शामिल कराया.
पश्चिम बंगाल में अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का बंगाल चुनाव में करारी हार के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में घर वापसी जारी है. बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली टीएमसी में दोबारा शामिल होना चाह रहे हैं. टीएमसी में शामिल होने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का शुद्धीकरण गंगाजल छिड़ककर हो रहा है. बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया इलाके में 350 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यालय के बाहर धरना दिया. सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने बीजेपी में जाकर गलती की है. टीएमसी में उन्हें वापस लिया जाए. बीजेपी कार्यकर्ताओं का यह धरना 4 घंटे तक चला.
पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











