
पत्नी 6 फीट 9 इंच लंबी और पति 5'4 का... वायरल हो रही इस कपल की लव स्टोरी!
AajTak
ब्राजील की एक महिला 6 फीट 9 इंच की है. अपनी लंबाई की वजह से उन्हें हमेशा लोगों की घूरती नजरों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन्होंने बताया कि कैसे अपने से कद में एक फीट छोटे शख्स से प्यार करना और शादी के बाद साथ रहना चुनौतीपूर्ण रहा. इस कपल की लव स्टोरी ऑनलाइन चर्चा का विषय बना हुआ है.
ब्राजील की 6 फीट 9 इंच की महिला ने 5 फीट 4 इंच के पुरुष से विवाह किया है. जब दोनों घर से बाहर निकलते हैं तो लोगों की नजरें उन पर ही होती है. महिला ने बताया कि लंबाई की वजह से कैसे उन्हें लोगों की नजरों और अजीबोगरीब रिएक्शंस का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इनकी लव स्टोरी और शादीशुदा जिंदगी ऑनलाइन वायरल होती रहती है और ये कपल चर्चा के केंद्र में रहता है.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील की एलिसेन दा क्रूज सिल्वा, अपने देश में अधिकांश लोगों से लंबी हैं. उनका कद 6 फीट 9 इंच है. उन्होंने बताया कि जब वह अपने से एक फीट छोटे पति के साथ बाहर निकलती हैं तो लोग उन्हें देखकर मुस्कुराते और घूरते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है.
चिकित्सकीय डिसऑर्डर की वजह से बढ़ गई लंबाई एलिसन दा क्रूज सिल्वा की लंबाई पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए राष्ट्रीय औसत से काफी ज्यादा है.उनका यह विशालकायपन एक चिकित्सीय स्थिति है जो पिट्यूटरी ग्रंथि पर एक ट्यूमर के कारण होता है. इस वहज से उनकी लंबाई सामान्य से कुछ ज्यादा है.
सिल्वा ने बताया कि उनकी लंबाई कैसे उनके लिए हमेशा एक चुनौती रही. खासकर रोमांटिक संभावनाओं की तलाश के दौरान यह एक बड़ी बाधा थी. अपने पति से मुलाकात और प्यार के बारे में बताते हुए सिल्वा ने कहा कि आठ साल पहले जब वह सैलिनोपोलिस में अपने घर के पास काम कर रही थीं, तब उनकी नजर पहली बार फ्रांसिनाल्डो दा सिल्वा कार्वाल्हो पर पड़ी.
रोमांटिक रिश्ते के लिए चैलेंजिंग रहा लंबा कद उन्हें देखते ही सिल्वा के मन में उनके लिए प्यार उमड़ पड़ा. दोनों एक-दूसरे के प्रति तुरंत आकर्षित हो गए. वहीं फ्रांसिनाल्डो ने भी कहा कि उन्हें पहली ही नजर में सिल्वा से प्यार हो गया था और जल्दी दोनों ने एक दूसरे को अपने दिल की बात बता दी.
फ्रांसिनाल्डो ने कहा कि वह एक खूबसूरत इंसान हैं. वह लंबी हैं, लेकिन बेहद खूबसूरत हैं और उनका चेहरा भी बहुत खूबसूरत है. मुलाकात के दो साल बाद ही दोनों ने शादी कर ली और कुछ ही समय बाद उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम एंजेलो है और अब वह तीन साल का है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










