
'पति मंदबुद्धि, ससुर राइफल की नोक पर करता है गंदी हरकत', पीड़िता ने मांगी पुलिस से मदद
AajTak
पीड़िता ने कहा कि पति मंदबुद्धि है. वह कुछ कहता नहीं है. ससुर छेड़छाड़ करते हैं, मुझे पर गंदी नजर रखते हैं. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच शुरू कर दी है.
यूपी के बांदा में शादी के महज एक माह बाद दहेज के लिए नवविवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. जहां नवविवाहिता ने दहेज न मिलने के कारण ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाकर बांदा एएसपी से मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि पति मंदबुद्धि का है. ससुर जबरदस्ती मेरे कमरे में घुसकर राइफल की दम पर छेड़खानी करता है, हाथ पकड़ता है. पति मानसिक रूप से कमजोर है तो वह कुछ बोलता नहीं है.
दरअसल, मामला देहात कोतवाली के एक गांव का है. यहां की रहने वाली नवविवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 6 मई को जिले के पैलानी थाना इलाके में हुई थी. पिता ने अपनी क्षमता से ज्यादा दहेज दिया था. ससुराल पहुंचते ही ससुराल वालों ने बाइक और सोने की चैन मांगना शुरू कर दिया और न मिलने पर प्रताड़ित करना शुरू किया.
शादी के बाद पता चला कि पति है मंदबुद्धि
नवविवाहिता का यह भी कहना है कि शादी के बाद उसे पता चला कि जिससे उसकी शादी हुई है, उसका पति मंदबुद्धि है. शादी के पहले यह बात मुझसे और मेरे परिवार से छुपाई गई. जब मैं वापस अपने मायके गई तो परिवार को यह बात कही थी.
ससुर रखता है गंदी नजर- पीड़िता
पीड़ित महिला ने एसपी को बताया कि पति के मंदबुद्धि के चलते ससुर हर समय मुझ पर गंदी नजर रखता है. एक दिन मैं जब कमरे में सो रही थी कि तभी ससुर कमरे में आए गए और कमरा बंद कर दिया. फिर मुझ पर राइफल तानकर गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया.

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.







