पति की मौत से टूटीं मंदिर बेदी, राज कौशल की अंतिम यात्रा में पहुंचे सेलेब्स
AajTak
सफेद कपड़ो और फूलों में लिपटे राज को देखकर उनकी पत्नी मंदिरा अपने आप को रोक नहीं पाईं. मास्क लगाने के बावजूद मंदिरा की आंखें उनके गम को बयां कर रही थी.
मंदिरा बेदी के पति डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल का आकस्मिक निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से राज ने 49 की उम्र में अपनी अंतिम सांसे लीं. बुधवार सुबह लगभग 11 बजे राज की अंतिम यात्रा निकली. ये घड़ी मंदिरा उनके बेटे वीर और राज के चाहने वालों के लिए बेहद भावुक कर देने वाला था. सफेद कपड़े और फूलों में लिपटे राज को देखकर उनकी पत्नी मंदिरा अपने आप को रोक नहीं पाईं. मास्क लगाने के बावजूद मंदिरा की आंखें उनके गम को बयां कर रही थी.More Related News













