
'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है' गाकर फेसम हुईं अफसाना खान, बढ़ाएंगी बिग बॉस 15 की शान?
AajTak
अफसाना खान के अब टीवी के सबसे हिट शो बिग बॉस 15 में शामिल होने की चर्चा है. रिपोर्ट्स की मानें तो अफसाना को शो के लिए कंफर्म कर लिया गया है. खबरें हैं कि शो में शामिल होने के लिए वो जल्द ही क्वारंटाइन होंगी. आइए आपको बतातें हैं कौन हैं अफसाना खान, जिन्होंने तितलियां सॉन्ग से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया है.
'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है...', इस ब्लॉकबस्टर सॉन्ग में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली फेमस पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने अपने इस गाने से लोगों पर ऐसा खुमार चढ़ाया, जिसका नशा आज तक कायम है. अफसाना खान यूं तो एक फेमस पंजाबी सिंगर हैं, लेकिन तितलियां सॉन्ग से उन्होंने रातोंरात एक नया मुकाम हासिल किया है.
अफसाना खान के अब टीवी के सबसे हिट शो बिग बॉस 15 में शामिल होने की चर्चा है. रिपोर्ट्स की मानें तो अफसाना को शो के लिए कंफर्म कर लिया गया है. खबरें हैं कि शो में शामिल होने के लिए वो जल्द ही क्वारंटाइन होंगी. आइए आपको बतातें हैं कौन हैं अफसाना खान, जिन्होंने तितलियां सॉन्ग से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया है.













